Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 योजना सतत चलती रहेगी, अब तक 70 लाख आवेदन आ चुके हैं
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को कहा है कि प्रदेश में शुरू की गई महतारी वंदन योजना वन टाइम स्कीम नहीं होगी। ये आने वाले समय में चलती रहेगी। लगातार इसके आवेदन लिए जाते रहेंगे और महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजना का पैसा मार्च से मिलना शुरू जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना में अभी तक का 70 लाख आवेदन आ चुके हैं। आज आखिरी दिन है और एक बार सभी के आवेदन आ जाने के बाद जांच होगी। दवा आपत्ति का भी समय रहेगा। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद महतारी वंदन योजना में लाभ मिलेगा। यह योजना सतत आगे भी चालू रहेगी। कोई अगर छूट जाएंगे तो वह फिर से आवेदन कर सकते हैं और उनको महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाएगा।

आवेदन नहीं छंटनी के बाद मिलेगा पैसा
जिन महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया है, उनमें से फॉर्म की छंटनी होगी। नियमानुसार आवेदन पाए जाने पर ही पैसे मिलेंगे। हर आवेदक काे योजना का फायदा नहीं मिलेगा। सरकार की ओर से विभाग ने साफ किया है कि हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पहली बार मार्च में पैसे आएंगे। आवेदनों का वैरिफिकेशन होगा। इसके बाद अनंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची जारी करने के बाद दावा आपत्ति भी ली जाएगी। दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। फाइनल लिस्ट में जिनका नाम होगा, उन्हें पैसे मिलेंगे। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी पूरी करने जा रही है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रूपए के हिसाब से सालभर में 12 हजार रूपए ट्रांसफर होंगे।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिलेगा अपडेट
हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति की जानकारी की भी सुविधा दी जा रही है। महिलाएं अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी ले सकेंगी।