रायपुर। विधानसभा में बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा जिले में हुए अपराधों को लेकर सवाल उठाया। इसके साथ ही उन्होंने हत्या के एक नाबालिग से दुष्कर्म की आशंका जताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा के गैर मौजूदगी में प्रश्नों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस घटना की आईजी रेंज के अफसरों की टीम से कराने की घोषणा की।
भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा जिले में हो रहे अपराधों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में जिले में बलात्कार , हत्या, चोरी, डकैती, मानव तस्करी व हरिजन अत्याचार के कितने प्रकरण दर्ज था? श्री टोप्पो ने नाबालिग की हत्या के एक मामले में दुष्कर्म की आशंका जताते हुए कहा कि उसका शव संदेहास्पद स्थित में मिला था। परिजनों के साथ भी पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था। 2 फरवरी 2022 को हुई इस हत्या की एफआईआर व पंचनामा रिपोर्ट में कई प्रश्नचिन्ह उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या कर उसकी लाश थाने से सौ मीटर दूर फेंक दी गई थी। शरीर को सिगरेट से जगह-जगह दागा गया था। यह गैंग रेप के बाद हत्या का मामला है, लेकिन 302 का मामला दर्ज कर रेप के एंगल को छिपाया गया है। पंचनामा के देखकर लगता है कि यह बंद कमरे में लिखा गया है, मौके पर नहीं, क्योंकि मृत शरीर की दिशा तक गलत लिखी गई। सिर को दक्षिण तो पैर को पश्चिम दिशा में बताया गया। इसे माने तो हड्डी टूटी है, लेकिन रिपोर्ट में दर्ज नहीं है। ऐसे बहुत से सबूत है जो हत्या के पहले बलात्कार को ओर इशारा कर रहे हैं। घटना के बाद सबको मृतका की पहचान हो जाती है, लेकिन पुलिस अज्ञात मृतका की रिपोर्ट लिखती है। ऐसे कई और तथ्य हैं, जिसे पुलिस ने छिपाया है, इसलिए इसकी बड़ी जांच की जरूरत है। क्या इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराएंगे। इसकी क्या सीबीआई जांच कराएंगे। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा की गैर मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से घटना चिंताजनक है। इसकी जांच रेंज आईजी ने एसआईटी गठित कर कराई है। इसकी और विस्तृत जांच आईजी स्तर के अधिकारियों से कराएंगे। हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है। इसकी सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। इस पर श्री टोप्पो ने कहा कि जिले में नाबालिगों को काम पर ले जाने का झांसा देकर दूसरी ओर ढकेला जा रही है। इसकी गंभीर जांच होनी चाहिए।
यादव की टिप्पणी पर जताया विरोध
चर्चा के दौरान श्री टोप्पो के सीबीआई जांच की मांग करने पर कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने टिप्पणी की। श्री यादव ने कहा कि ये कुकरी (मुर्गी) की मौत की भी सीबीआई जांच की मांग करने लगेंगे। कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी पर श्री टोप्पो ने आपत्ति जताते हुए कहा कि नाबालिग लड़की की मौत का मामला है और यादव को कुकरी लग रही है। यह घोर आपत्तिजनक है।