0 3 जिलों के कलेक्टर बदले गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को 6 आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इनमें तीन जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। इनमें हाल ही में विवादों में आई गौरेला-पेंड्रा--मरवाही की कलेक्टर रही प्रियंका महोबिया को हटाकर उन्हें संचालक पंचायत विभाग बनाया गया है।
वहीं, सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर कुमार लाल चौहान बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के एमडी धर्मेश कुमार साहू सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नए कलेक्टर होंगे। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर चंदन कुमार को हटाकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी को गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर बनाया गया है। अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर प्रतीक जैन को आरडीए के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रियंका ऋषि महोबिया पंचायत विभाग भेजी गईं
गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर रही प्रियंका ऋषि महोबिया को पंचायत विभाग भेज दिया गया है। हाल ही में प्रियंका पर नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा था कि कलेक्टर की वजह से उनकी मौत हो सकती है, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों का ट्रांसफर
प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इनमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसर शामिल हैं। ज्यादातर ऐसे अफसर हैं, जो अब तक बस्तर के जिलों में पदस्थ थे, उन्हें मैदानी जिलों में भेजा गया है। सामान्य प्रशासन ने इसका आदेश जारी किया है।