0 नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने किया ऐलान
रायपुर। विधानसभा में बुधवार को ध्यानाकर्षण में रायपुर के शताब्दी नगर तेलीबांधा स्थित सामुदायिक भवन पर कब्जे का मामला उठा। सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस के बीच नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने तीन महीने के अंदर इसकी उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की।
भाजपा सदस्य राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण में कहा कि सरकारी सामुदायिक भवन पर राजश्री सद्भावना समिति का कब्जा है। सामुदायिक भवन पर पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया के कब्जे का मामला उठाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण न्यायालय के अधीन है। ऐसे प्रकरणों पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती है। नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बीच राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण पढ़ा।
नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने कहा कि ये सही है कि उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत हुई है। यह सत्य है कि शताब्दी नगर तेलीबांधा स्थित सामुदायिक भवन पर राजश्री सद्भावना समिति का कब्जा था, जिसे दिनांक 25.02.2024 को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। यह भी सत्य है कि नगर पालिका निगम रायपुर द्वारा उक्त सामुदायिक भवन में रंगरोगन एवं अन्य सुविधाओं का कार्य कराया गया है। इस कार्य में 84.89 लाख रुपए व्यय किया गया है। नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 द्वारा इस भवन में मॉड्युलर वुडन वार्ड रोब 13 नग, 4 दरवाजे वाला वुडन वार्ड रोब 10 नग, ड्रेसिंग टेबल 2 नग, डबल बेड विथ आउट स्टोरेज 4 नग, सोफा सेट 6 सीटर 7 नग, लकड़ी की आलमारी 9 नग, किचन चिमनी 2 नग, कम्प्यूटर टेबल 4 नग, स्टील आलमारी 12 नग, सोनी टीवी (55 इंच 4 नग, 65 इंच 3 नग, 75 इंच 1 नग), ओवन 32 लीटर 2 नग, वाशिंग मशीन 2 नग, मिक्सर ग्राइंडर 2 नग, इंडक्शन 2 नग, फ्रीज 2 नग, वाटर कूलर 1 नग, आर.ओ. 1 नग, वाटर हीटर 4 नग एवं कुचिना 2 नग लगाया गया है। मेयर इन काउंसिल के संकल्प क्रमांक 33 दिनांक 16.06.2022 द्वारा अध्यक्ष राजश्री सद्भावना समिति को हस्तांतरित किए जाने के लिए संकल्प पारित किया गया है। शासकीय धनराशि की सक्षम प्रशासकीय स्वीकृति के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई है एवं वर्तमान में नगर पालिका निगम द्वारा सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त कर आधिपत्य में ले लिया गया है।