Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर/राजनांदगांव। आईटी की टीम ने गुरुवार को रायपुर और राजनांदगांव जिले में  जमीन और रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकाने पर दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के रियल एस्टेट कारोबारी चंदू अग्रवाल उर्फ चंदू दाऊ के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है। वहीं राजनांदगांव में जमीन कारोबारी संजय शर्मा के ठिकानों पर जांच की जा रही है। रायपुर के कटोरा तालाब, अमलीडीह, देवेंद्र नगर में टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। फाइनेंस कारोबारी प्रकाश लुनिया के ठिकानों पर भी आईटी की कार्रवाई हो रही है।

राजनांदगांव में सुबह 10 बजे दबिश
जानकारी के मुताबिक राजनंदगांव सर्किट हाउस रोड स्थित संजय शर्मा के यहां सुबह करीब 10 बजे रेड पड़ी। चार गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे। यहां साढ़े 5 घंटे से मकान में जांच पड़ताल चल रही है। संजय शर्मा का जमीन का बड़ा काम है और बहुत लंबे समय से ब्याज का बड़ा कारोबार है। शहर में कई जगह बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स और मकान किराए में दिए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि बहुत बड़ी रकम की जब्ती हो सकती है।

15 से अधिक अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे
मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। इस कार्रवाई में 15 से अधिक ऑफिसर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।