रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के स्टार प्रचारकों के छत्तीसगढ़ आने का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब 14 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और 13 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगे।
पीएम मोदी की बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में सभा के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी बस्तर लोकसभा के दंतेवाड़ा में आमसभा कर पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। दंतेवाड़ा के बाद राजनाथ सिंह राजनांदगांव लोकसभा सीट में प्रचार के लिए खैरागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह का दौरा अहम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए प्रचार करेंगे। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जगदलपुर के आमाबाल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया। नरेन्द्र मोदी बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।