Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पहले दिन 14 ने अमानत राशि भी जमा की
0 19 अप्रैल तक कर सकेंगे नॉमिनेशन

रायपुर। रायपुर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पहले दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया है। 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन का दौर चलेगा। इसके बाद जो प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, उनके लिए 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक समय तय किया गया है।

जिनके नाम से फॉर्म लिए गए हैं, उनमें बृजमोहन अग्रवाल (बीजेपी), विश्वजीत हार्राडे (कम्युनिस्ट पार्टी), नीरज सैनी (घूम सेना), दयाशंकर निषाद (भारतीय शक्ति पार्टी), मनोज वर्मा (चेतन पार्टी), सविता बंजारे (शक्ति सेना भारत देश), रवि कुमार श्रीवास (अखिल भारतीय जन सेवा पार्टी), तिलक सोनकर, अनिल कुमार महोबिया (राइट टू रिकॉल पार्टी), बोधन लाल फरीकार (निर्दलीय), प्रवीण जैन (निर्दलीय), रोहित कुमार पाटिल (निर्दलीय), दिनेश ध्रुव (निर्दलीय) व राजेश ध्रुव (निर्दलीय) शामिल है। नामांकन के पहले दिन तिलक सोनकर और दिनेश ध्रुव को छोड़कर बाकी सभी 14 प्रत्याशियों ने अमानत राशि भी जमा की है।

यहां करना होगा नामांकन जमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक, लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को 19 अप्रैल तक नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करना होगा। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक-2 (कलेक्टर न्यायालय) में नामांकन दाखिल कर सकते है। सरकारी छुट्टियों पर नामांकन नहीं लिया जाएगा।

नामांकन प्रारूप (फॉर्मेट) भी मिलेगा
प्रत्याशी खुद या अपने किसी प्रस्तावक के माध्यम से निर्वाचन के लिए नामांकन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही नामांकन पत्र का प्रारूप (फॉर्मेट) कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 2 से ही लिया जा सकता है।

22 अप्रैल तक नाम वापसी
रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 19 अप्रैल तक मिले नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 20 अप्रैल को की जाएगी। इस दौरान प्रत्याशी लिखित सूचना पर 22 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। अंतिम रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची भी इसी दिन जारी होगी।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग
रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में 7 मई को होंगे। यहां बनाए गए मतदान केंद्रों पर मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। नामांकन के पहले दिन ही 16 प्रत्याशियों ने फॉर्म लिए हैं लेकिन रायपुर में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला दिख रहा है।

प्रशासन ने ये नोटिफिकेशन हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में जारी किया है।

प्रशासन ने यह नोटिफिकेशन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में जारी किया है।