0 105 साल की रमा शुक्ला और 95 साल की सरला गुप्ता ने घर बैठे डाला वोट
रायपुर। रायपुर लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर होम वोटिंग का आज आखिरी दिन है। होम वोटिंग में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। 105 वर्ष की रमा देवी शुक्ला और 95 साल की सरला गुप्ता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान दल और निर्वाचन आयोग का धन्यवाद किया।
श्याम नगर निवासी 95 साल की सरला गुप्ता ने कहा कि, मुझे वोट डालकर अच्छा लगा। मैं मतदान दल का इंतजार कर रही थी कि वे कब आएंगे। पिछली बार मैंने मतदान केंद्र जाकर वोट किया था। लेकिन इस बार मुझे चलने में काफी दिक्कतें हो रही है। इसलिए घर बैठे मतदान की सुविधा मिलने से काफी सहूलियत हुई है।
दिव्यांग पति-पत्नी ने किया मतदान
रायपुर लोकसभा के वोटर हरेश कुमार कृष्णनानी और उनकी पत्नी ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हरेश ने बताया कि हमें पोलिंग बूथ में जाकर वोट करने में परेशानी होती थी। लेकिन जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के सहयोग से हमने घर बैठे मतदान किया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करते हैं।
600 से अधिक मतदाता ने होम वोटिंग चुना
रायपुर लोकसभा के तहत आने वाले 9 विधानसभा सीट में 622 सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार को प्रयोग कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक अभनपुर विधानसभा में 130 मतदाता, रायपुर ग्रामीण में 85, रायपुर दक्षिण 67, धरसींवा 66, बलौदाबाजार 63, आरंग 60, रायपुर पश्चिम 56, भाटापारा 50, रायपुर उत्तर के 45 वोटर होम वोटिंग करेंगे।
मतदान केन्द्र में मिलेगी सुविधाएं
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदान केन्द्रों में पेयजल, नींबू पानी और चिकित्सकीय सुविधाए उपलब्ध होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इन वोटर्स के लिए होम वोटिंग की सुविधा
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 से 85 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की पहल की है। रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए पूरे जिले में इसकी शुरुआत सोमवार से हो गई है।