Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पीसीसी चीफ बैज के सामने रखेंगी अपना पक्ष
0 भूपेश ने कहा-दोषी पर होगी कार्रवाई

रायपुर। कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर राधिका खेड़ा शुक्रवार देर शाम रायपुर स्थित राजीव भवन (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय) पहुंची हैं। राधिका के साथ उनकी मां भी हैं। यहां पर वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने अपना पक्ष रखेंगी। एआईसीसी मीडिया सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बैज से 24 घंटे में जवाब मांगा था। इस पर बैज ने कहा था कि उनके पास अभी जवाब देने के लिए समय हैं।

वहीं इसे लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि मामले की जांच होगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। राधिका ने अपने एक पोस्ट में भूपेश बघेल को भी निशाने पर लेते हुए लिखा था- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं, 'लड़ रही हूं'।

दरअसल, विवाद मंगलवार को रायपुर स्थित राजीव भवन से ही शुरू हुआ है। राधिका खेड़ा वहां रोईं। राधिका ने 'एक्स' पर लिखा- 'मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई। मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है। इसके बाद उन्होंने बुधवार शाम को भी उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा- क्या पुरुषत्व-विहीन हुई ये धरा।

बीजेपी अपने गिरेबान में झांकेः दीपक बैज
पीसीसी चीफ बैज ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि, वो पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। पीएम मोदी कर्नाटक के आरोपी के खिलाफ प्रचार करने जाते थे। हमारे इंटरनेशनल खिलाड़ी महीने भर दिल्ली में प्रदर्शन करते रहे। अगर बेटियों की इतनी चिंता बीजेपी को है उनसे पूछने क्यों नहीं गए?

भाजपा बोली- हमारी संवेदनाएं उनके साथ
वहीं भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि एआईसीसी से पत्र आया है। राधिका खेड़ा लगातार रुदन कर रही हैं। कभी माता कौशल्या के मायके या फिर राम की ननिहाल होने की बात कर रही हैं। कभी कहती हैं, कि लड़की है और लड़ रही हैं।प्रियंका गांधी को याद कर रही हैं, लेकिन राधिका खेड़ा हैं, उनकी पीड़ा सुनने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। कितना बिलखेंगी हमारी राष्ट्रीय प्रवक्ता यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है हम सब की संवेदना उनके साथ है।