Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रायपुर में ईवीएम ले जाने शॉपिंग ट्रॉली का इस्तेमाल 
0 बीटीआई मैदान से कलेक्टर ने मतदान दल को गुलाब फूल देकर रवाना किया
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। रायपुर लोकसभा में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री बांटी गई। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार और शंकर नगर बीटीआई मैदान से कलेक्टर ने मतदान दल को गुलाब फूल देकर रवाना किया।

इस बार सामग्री वितरण के दौरान नई व्यवस्था लागू की गई थी। महिला कर्मियों को वितरण सेंटर से बस तक ईवीएम मशीन ले जाने के लिए शॉपिंग ट्रॉली की व्यवस्था की गई थी। महिलाकर्मियों ने बताया कि, इस बार सभी सुविधाएं बेहतर हैं। मतदान सामग्री ले जाने में पहले परेशानी होती थी, लेकिन ट्रॉली के जरिए हम बस तक सामान आसानी से ले जा रहे हैं।

2300 से अधिक केन्द्रों में होगा मतदान
रायपुर लोकसभा सीट में 2385 मतदान केन्द्रों में मतदान होने हैं। सिर्फ रायपुर जिले में ही 1907 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें से 857 मतदान केन्द्रों में बूथ की जिम्मेदारी महिला कर्मी संभालेंगी।

अस्थाई आइसोलेशन वार्ड बनाया गया
मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बीटीआई ग्राउंड में 3 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। वहीं, सेजबहार में 10 बिस्तर का वार्ड तैयार किया गया है। आज 25 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप कराया। ड्यूटी में लगी एक महिलाकर्मी का शुगर लेवल बढ़ने के कारण भर्ती किया गया। बाद में तबीयत ठीक होने पर वे चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हो गईं।

मतदाताओं को मिलेगा नींबू पानी
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि, मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए मतदान केन्द्रों में पंडाल बनाकर कूलर की व्यवस्था की है। साथ ही शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता कतार में खड़े नहीं होंगे, उनको तुरंत मतदान करवाया जाएगा।

शापिंग वाली ट्राली पर मतदान सामग्री लेकर मतदानकर्मी।