0 18 और 19 जून को होने वाली थी परीक्षा, जारी किया नया टाइम टेबल
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है। यूनिवर्सिटी ने कई विषयों के टाइम टेबल बदल दिया है। इसके साथ ही नया टाइम टेबल भी विश्व विद्यालय की ओर से जारी किया गया है।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एम.कॉम, एमए, एमएससी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर समेत कई विषयों के टाइम टेबल में भी बदलाव किया है।
ये है नया टाइम टेबल
एम. कॉम दूसरे सेमेस्टर के लिए 18 जून को होने वाली परीक्षा अब 1 जुलाई को होगी। एम.कॉम चौथे सेमेस्टर की 19 जून को होने वाली परीक्षा अब 4 जुलाई को होगी। एमए, एमएससी के दूसरे सेमेस्टर की 18 जून को होने वाली परीक्षा अब 1 जुलाई को और एम.ए, एमएससी चौथे सेमेस्टर के 19 जून को होने वाली परीक्षा अब 4 जुलाई को होगी।
इन परीक्षाओं के समय भी बदलाव
बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन दूसरे सेमेस्टर की 18 जून को होने वाली परीक्षा अब 3 जुलाई को और चौथे सेमेस्टर की 19 जून को होने वाली परीक्षा अब 5 जुलाई को कराई जाएगी। BBA दूसरे और छठवें सेमेस्टर की 18, 19 जून को होने वाली परीक्षा अब 5 और 6 जुलाई को होगी।
8 से अधिक विषयों के टाइम टेबल में बदलाव
विश्वविद्यालय ने 8 से अधिक विषयों के टाइम टेबल में बदलाव किया है।इसमें बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीबीए, सीबीएस, बी.फार्मा-एमफार्मा, एमबीए, बीए एलएलबी, एमसीए-एमएससी, बी फार्मेसी आदि विषयों के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया गया है। छात्र और छात्राएं संशोधित विषयों की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल विवि की आधिकारिक वेबसाइट https://www.prsu.ac.in/examination/exam/time-table/semester-exam पर देख सकते हैं।