Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 छात्रों के लिए अब हालात सामान्य
0 एंबेसी ने प्रोटोकॉल और हेल्पलाइन नंबर जारी किया

रायपुर। किर्गिस्तान में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र अब सुरक्षित हैं। इंडियन एंबेसी ने उनके लिए कई प्रोटोकॉल जारी किए हैं। एंबेसी छात्रों के कॉलेज और यूनिवर्सिटी का दौरा कर रही है और उन्हें प्रोटोकॉल की जानकारी दी जा रही है। यहां छत्तीसगढ़ के ही 5 सौ से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

रायपुर से मेडिकल की पढ़ाई करने किर्गिस्तान गए हर्ष थवाईत ने बताया कि यहां हालात अभी सामान्य होने लगे हैं और छत्तीसगढ़ के सभी छात्र सुरक्षित हैं। परिवहन या लोगों की आवाजाही पर कोई रोक टोक नहीं है। हालांकि, एहतियातनर क्लासेस ऑनलाइन मोड पर चल रही हैं। हर्ष ने बताया कि भारतीय छात्र किर्गिज गणराज्य के कई शहरों में फैले हुए हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर बिश्केक में हैं। बुधवार शाम इंडियन एंबेसी से लोग उनके कॉलेज भी पहुंचे थे और छात्रों को प्रोटोकॉल फॉलो करने कहा है। वहीं सीएम साय ने भी छात्र विजय और छात्रा शिवानी से बात की। शिवानी ने वीडियो जारी कर सीएम का आभार जताया है।

दूतावास के अधिकारियों ने भारतीय छात्रों से की मुलाकात
छात्रों की समस्या देखकर दूतावास के अधिकारियों ने 18 मई को जलालाबाद राज्य विश्वविद्यालय, 21 मई को इंटरनेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी और यूरेशियन मेडिकल यूनिवर्सिटी, 22 मई बुधवार को इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसिन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय छात्रों से बातचीत की। इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसिन के छात्रों के अनुसार दूतावास के अधिकारियों ने हॉस्टल से बाहर जाने का प्रोटोकॉल बताया है। हॉस्टल से बाहर तीन लोगों को एक साथ जाना होगा। इसके अलावा छात्रों की मदद करने के लिए स्थानीय पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।

छत्तीसगढ़ के छात्रों ने सीएम साय का जताया आभार
किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में हो रहे छात्र संघर्ष में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।
गौरतलब है कि सूचना मिलने पर कल ही सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के मस्तूरी के छात्र विजय और जांजगीर की छात्रा शिवानी से संपर्क कर उनसे फोन पर बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। सीएम साय ने छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि हम भारत सरकार और किर्गिस्तान सरकार के सतत संपर्क में हैं। छात्रों को चिंता करने की कोई बात नहीं है। हालात बहुत जल्द सामान्य हो जाएंगे। सीएम साय ने दोनों छात्रों को परीक्षा ख़त्म हो जाने के बाद सुरक्षित भारत वापस लाने का आश्वासन दिया, जिसके लिए छात्रों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

tranding