रायपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग ने समर कैम्प को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा उक्त आदेश जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न के उनमें बहुमुखी कौशल के विकास के लिए प्रदेश में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा था।
समर कैंप में फीस उगाही का खेलः धीरज दुबे
छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ के रायपुर जिला अध्यक्ष धीरज दुबे ने कहा था कि, तपती गर्मी में सरकार को समझना चाहिए। प्राइवेट स्कूलों में तो समर कैंप फीस उगाही के लिए चल रहा है। अभिभावकों को भी यह समझना चाहिए कि अपनी जान जोखिम में डालकर वे अपने बच्चों को क्या सिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
समर कैंप का नाटक बंद हो
छात्र पालक संघ के रायपुर अध्यक्ष ने कहा कि, सरकार को यह चीजें दिखाई नहीं देख रही है, इस समय बच्चों और बड़ों को घर से बाहर नहीं निकलना है। उसके बाद भी ऐसे समर कैंप के नाम पर नाटक किए जा रहे हैं। मैं इस आयोजन का विरोध करता हूं। मैं जिला प्रशासन और सरकार से मांग करता हूं कि समर कैंप का नाटक बंद किया जाए। बच्चों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।