Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 आरोप लगने पर पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे
0 गुरु रूद्र कुमार बोले-मंत्री माफी मांगे, नहीं तो मानहानि का केस करूंगा

बलौदाबाजार/रायपुर। बलौदाबाजार में सोमवार को हुई हिंसा व कलेक्ट्रोरेट व एसपी दफ्तर में हुई आगजनी में 120 साल पुराने राजस्व रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। वहीं सरकार के आरोप के बाद पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार बुधवार को अपनी गिरफ्तारी देने रायपुर एसएसपी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन-तीन मंत्रियों ने मुझ पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है, इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आया हूं। उन्होंने कहा कि मंत्री माफी मांगे, नहीं तो मानहानि का केस करूंगा।

इस मामले में गुरु रूकुमार ने कहा कि इतनी बड़ी घटना सतनामी समाज नहीं कर सकता है। सतनामी समाज को बदनाम करने के लिए भाजपा की साजिश होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण था, लेकिन घटना समाज को तोड़ने की साजिश थी। हम खुद सच्चाई जानना चाहते हैं।

बता दें कि सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में अंग्रेजों के जमाने का 120 साल का रिकॉर्ड भी जल गया। हिंसा के पीछे सरकार ने कांग्रेस की राजनीतिक साजिश बताया और आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायकों, पूर्व मंत्रियों और नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया। साथ ही हिंसा करने वालों से नुकसान की वसूली की बात कही थी।

मामले में एक्शन लेते हुए राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। मंगलवार देर रात आदेश जारी किया गया था। आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। विजय अग्रवाल नए एसपी होंगे। हटाए गए कलेक्टर केएल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव और एसपी सदानंद कुमार को रायपुर पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है।

उपद्रवियों की तलाश जारी, बिलासपुर में 3 पकड़े गए
आगजनी व हिंसा मामले में फरार संदिग्ध आरोपियों की प्रदेश के विभिन्न जिलों में तलाश की जा रही है। पुलिस ने बिलासपुर के जरहाभाठा से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिलासपुर जिले के एक दर्जन से से अधिक लोगों की पहचान की है। पुलिस ने इस मामले में 7 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। अब तक 73 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 200 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें और जांच के लिए 22 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 13 जून को बलौदाबाजार बंद बुलाया
घटना के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 13 जून को बलौदाबाजार बंद बुलाया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार का फेलियर बताते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। 14 जून को कांग्रेस नेता घटना स्थल पर जाएंगे।

tranding