Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मुख्यमंत्री साय ने नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात कर भोजन भी किया

रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम साय ने पीएम मोदी से कैबिनेट विस्तार समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। माना जा रहा है कि सीएम साय दिल्ली से लौटते ही कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं, क्योंकि वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा दे चुके हैं। कैबिनेट में उनकी जगह खाली है। इसके अलावा मौजूदा मंत्रियों में से किन्हीं 2 को बदले जाने की भी चर्चा है।

इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को दिल्ली में नवनिर्वाचित सांसदों से भी मुलाकात की। उन्होंने सांसदों के साथ भोजन भी किया। संसद भवन परिसर में सांसदों के साथ एनडीए के लोकसभा अध्यक्ष प्रत्याशी ओम बिरला से मुलाकात की।

इससे पहले सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट और माओवादी विरोधी अभियानों की जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम साय ने प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा की है।

छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट की जानकारी दी
सूत्रों के मुताबिक संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम साय ने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग की ओर से किया जा रहा है, जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।

नक्सल विरोधी अभियानों की जानकारी साझा की
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 6 महीने में प्रदेश खासकर बस्तर इलाके में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशंस की जानकारी दी। उन्होंने ​​​नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गांव) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने, शासन-प्रशासन और ग्रामीणों के बीच भरोसा कायम करने का काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं। भविष्य में 29 कैंपों को शुरू करने की योजना है।

सीएम साय अमित शाह से भी की मुलाकात 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री अमित शाह से संसद भवन में सौजन्य मुलाकात की। श्री साय ने प्रदेश में नक्सल समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

साय ने मोदी की गारंटी पूरी करने की दिशा में उठाए गए कदम की जानकारी दी
श्री साय ने मोदी की गारंटी पूरी करने की दिशा में उठाए गए कदम की जानकारी देते हुए बताया कि नवीन सरकार के गठन के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 18 लाख 12 हजार 743 परिवारों को आवास देने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में 1 लाख 6 हजार 777 आवास निर्माणाधीन है, जिनकी स्वीकृति पूर्व में ही की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 के लिए 3 हजार 667 करोड़ की राशि दी गयी है। वहीं, कृषक उन्नति योजना के तहत वर्ष 2023 के लिए कुल 24 लाख 73 हजार किसानों को 13 हजार 287 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत अब तक लगभग 70 लाख महिलाओं को चार माह की वित्तीय सहायता 2618 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री को श्रीरामलला दर्शन योजना के बारे में बताते हुये श्री साय ने कहा कि इसके लिए आईआरसीटीसी के साथ एमओयू किया गया है। इस योजना के तहत हर साल 20 हजार यात्रियों को यात्रा कराने का लक्ष्य है।

कैबिनेट विस्तार में इन नामों को शामिल करने की चर्चा
वरिष्ठता के आधार पर राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर के नामों की चर्चा है। इनके अलावा भाजपा किसी नए चेहरे को मंत्री बनाकर फिर चौंका सकती है। इनमें रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, बसना विधायक संपत अग्रवाल और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का नाम शामिल है।

साय कैबिनेट में 12वें मंत्री पर होगा फैसला
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट में अभी 2 डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित 12 मंत्री हैं। ​​​​​​इनमें राम विचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा, दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, लखन देवांगन शामिल हैं। ​बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने और मंत्री पद से इस्तीफा के बाद साय कैबिनेट में दो मंत्री और बनाना है। 12वें मंत्री पर लोकसभा चुनाव के बाद बनाने का फैसला सीएम विष्णु देव साय और केंद्रीय नेताओं ने लिया था। अब इस पर निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने संसद भवन में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ मुलाकात की

tranding
tranding