Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सोशल मीडिया पर व्यापारियों को दी धमकी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर फायरिंग मामले में नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार हमलावर गोली चलाते दिख रहे हैं। दफ्तर के सामने खड़ी कार पर उन्होंने पहली गोली चलाई। इसके बाद हवाई फायरिंग की। इस दौरान कार का ड्राइवर और एक कर्मचारी भागते दिख रहे हैं।

वहीं, कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल को मारने पहुंचे शूटरों पर निजी सुरक्षाकर्मियों ने भी 3 से 4 राउंड फायरिंग की। इसकी पुष्टि खुद पुलिस ने की है। घटना के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। काउंटर फायरिंग होते ही शूटर वहां से भाग निकले और इस दौरान उनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैप्चर हो गई।

घटना के बाद ऑफिस में मौजूद कारोबारी और कर्मचारी बुरी तरह सहम गए। फिलहाल इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने देर रात FIR दर्ज कर ली है। वहीं, हमले की जिम्मेदारी मयंक सिंह नाम के गैंगस्टर ने ली है। सोशल मीडिया पर मयंक सिंह ने कारोबारियों को धमकाते हुए एक पोस्ट भी किया है।

कार में ड्राइवर और एक अन्य स्टाफ था मौजूद
बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान कार में ड्राइवर और एक अन्य स्टाफ मौजूद था। वे दोनों कार में पेट्रोल डलवाने फ्यूल स्टेशन जा रहे थे। उन्होंने कार स्टार्ट ही की थी, तभी हमला हो गया। आशंका है कि शूटरों को रेकी के बाद कार में ड्राइवर के अलावा एक अन्य व्यक्ति कारोबारी लगा होगा। जिस वजह से उन्होंने पहला फायर कार पर ही किया।

फायरिंग में दोनों कर्मचारी सुरक्षित
बुलेट कार के बोनट को रगड़ते हुए फ्रंट कांच पर जाकर लगी। जिससे वह डैमेज हो गया। ड्राइवर ने फायरिंग के दौरान कार के अंदर बैठे दूसरे कर्मचारी को तेजी से नीचे की ओर झुकाया। दोनों शूटर कार से करीब 25 फीट दूर खड़े थे। जिससे कर्मचारी उन्हें सीधे नहीं दिख पाए, फिर उन्होंने एक गोली ऑफिस की ओर ही हवा में चला दी।

3 सुरक्षाकर्मियों ने भी की फायरिंग
इसके बाद ऑफिस की ऊपरी मंजिल में मौजूद कारोबारी के निजी सुरक्षाकर्मी तेजी से नीचे उतरे। उन्होंने खतरे को भांपते हुए अपने कमर में फंसी पिस्टल निकालकर शूटरों पर 3 से 4 राउंड फायरिंग की। हालांकि बुलेट शूटरों को लगी है या नही, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस काउंटर फायरिंग होते ही शूटर मौके से फौरन भाग निकले।उधर, गोलियों की आवाज से दफ्तर में मौजूद कारोबारी और कर्मचारी सहम गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

गैंगस्टर मयंक सिंह ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस घटना के बाद झारखंड के कथित गैंगस्टर मयंक सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। जिसमें उसने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा- मैं मयंक सिंह बोल रहा हूं। अमन साहू गैंग से पूर्व में मेरा रिश्ता बहुत अच्छा रहा है, यह सत्य बात है। पर अब मैं अमन साहू गैंग के भरोसे रहने वाला नहीं हूं। ये जो घटना हुई है, उसकी जिम्मेवारी मैं लेता हूं।

सोशल मीडिया पोस्ट पर कारोबारियों को धमकी
आगे उसने लिखा- 'आज के बाद झारखंड में काम करने वाले सभी रेलवे, रोड, सिविल कंस्ट्रक्शन ठेकेदार, कोयला कारोबारी, रैक लोडिंग व्यापारी, माइनिंग और ट्रांसपोर्ट कारोबारी कान, आंख और घर के दरवाजा खोलकर रखना। क्योंकि इस घटना के साथ-साथ ये भी सूचित करना चाहता हूं कि, मैं अब से @MAYANK SINGH GANG नाम से रहूंगा। उसने लिखा- 'इसका फैसला मैं खुद लूंगा। ये भी बता देना चाहता हूं कि कोई भी बिना मुझसे मैनेज करे, कोई भी कंपनी झारखंड में काम करेगी, उसके मालिक से बाद में निपटेंगे, पहले कंपनी के कर्मचारियों से निपटा जाएगा।