Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 तत्कालीन सचिव के घर भी दस्तावेजों की तलाशी के लिए पहुंचे अफसर
रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में अनियमितता मामले में सीबीआई ने सोमवार को रेड मारी है। सीबीआई के अधिकारी छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व अध्यक्ष​​​​ टामन सोनवानी और पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव के घर दबिश दी है। 6 से ज्यादा अफसर कई दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं।

सूचना लीक ना हो, इसके लिए अधिकारी छत्तीसगढ़ पासिंग गाड़ी में पहुंचे। 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद भाजपा सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया है। बीते एक महीने से केस में गोपनीय जांच कर रहे अफसरों ने सोमवार 15 जुलाई को जांच करने की आधिकारिक पुष्टि की है। सीबीआई की एक टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यालय भी पहुंची और वहां भी जांच में जुट गई है। सीबीआई के मीडिया प्रभारी के मुताबिक राज्य सरकार के अनुरोध पर हमारी टीम ने 2020-2022 की परीक्षा की जांच कर रही है।

पद का दुरुपयोग और रिश्तेदारों को भर्ती कराने का आरोप
2020-2022 भर्ती के दौरान डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी और वरिष्ठ पदों के चयन में पक्षपात के आरोप लगे हैं। छत्तीसगढ़ पीएससी समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू/एसीबी पुलिस स्टेशन, रायपुर में अपराध संख्या 05/2024 और बालोद जिले में स्थित अर्जुन्दा पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 28/2024 के तहत केस दर्ज है। 2020-2022 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में पदस्थ अफसरों पर आरोप है, कि उन्होंने अपने बेटे, बेटी, रिश्तेदारों, अपने परिचितों को भर्ती करके अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया। खुद के अलावा सरकारी अफसरों, कारोबारियों और राजनेताओं के बच्चों का भी सिलेक्शन नियमों के खिलाफ हुआ है। इन सब मामलों में साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई के अफसर सोमवार को रायपुर और भिलाई में अलग-अलग जांच कर रहे है।

पूर्व चेयरमैन समेत इनके खिलाफ नामजद एफआईआर
एफआईआर में आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अफसरों और नेताओं का नाम है। 15 फरवरी को बालोद के एक अभ्यर्थी ने अर्जुंदा थाने में लिखित में शिकायत दी थी। अभ्यर्थी 2021 में पीएससी की परीक्षा शामिल हुआ था। अभ्यर्थी ने अपनी शिकायत में बताया था कि, वह ​प्रिलिम्स और मेंस पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा। उसका इंटरव्यू भी अच्छा गया, लेकिन चयन नहीं हुआ। जबकि कुछ लोग इंटरव्यू से तुरंत निकल गए। इसके बाद भी उनका चयन हो गया।

171 पदों के लिए हुई थी भर्ती परीक्षा
सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। प्री-परीक्षा 13 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी। इसमें 2 हजार 565 पास हुए। 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को आयोजित मुख्य परीक्षा में 509 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई।

25 अप्रैल को सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन
पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच के लिए 25 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। छत्तीसगढ़ गृह विभाग से जांच की स्वीकृति मिलने के बाद यह नोटिफिकेशन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया था। 25 अप्रैल को जारी अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बालोद जिले के अर्जुंदा थाना में दर्ज एफआईआर को क्लब करते हुए जांच करने का निर्देश सीबीआई अफसरों को दिया था।

पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी समेत कई IAS, IPS अफसरों और कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों के चयन का आरोप लगा है।