रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चने की कमी को लेकर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को घेरा। सदन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कि प्रदेश में चने की कमी मिली है, किसे जिम्मेदार माना गया है, किस पर क्या कार्रवाई हुई बताइए। जवाब देने खाद्य मंत्री दयालदास बघेल खड़े हुए और कहा कि ये प्रश्न जो पूछ रहा है वो उद्धृत नहीं होता। मंत्री श्री बघेल ने इसे अनवैलिड बता दिया।
इस पर भूपेश बघेल ने स्पीकर से कहा कि मंत्री जी थोड़ा सम्मानजनक शब्द इस्तेमाल करेंगे। पूछ रहा है बोल रहे ये शब्द ठीक नहीं। इस पर हंसते हुए डॉ. रमन सिंह ने मंत्री से कहा कि सीएम रहे हैं, उन्हें पूछ रहे हैं ऐसा बोल दीजिए। इस पर सदन में सभी हंसने लगे। 10 मिनट तक भूपेश बघेल ने चने की कमी पर कार्रवाई के सवाल पूछते रहे। इस पर दयाल दास दूसरे किस्म के जवाब देते रहे। दोनों के बीच खींचतान बढ़ रही थी। इसके बाद डॉ रमन ने मंत्री से कहा कि आप जांच करेंगे कह दिजिए। इस पर दयालदास ने हामी भर दी।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH