Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 फैसला सुनकर विनेश की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
0 पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से चर्चा की
पेरिस। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं। बुधवार सुबह विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी इसकी पुष्टि की है।

अब विनेश बुधवार रात होने वाला 50 किग्रा कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती। विनेश पहली बार 50 किग्रा कैटेगरी में खेल रही थीं। इससे पहले वे 53 किग्रा में खेलती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि ​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से कहा है कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें। पीएम मोदी ने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा है।

डॉक्टर बोले- वजन घटाने के लिए रातभर एक्सरसाइज करती रहीं
भारतीय ओलिंपिक टीम के डॉक्टर दिनशॉ पौडीवाला ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि विनेश और उनके कोच को मंगलवार रात ही उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था। इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। डॉक्टर पौडीवाला ने बताया कि विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। इसके बावजूद उनका वजन नहीं घट पाया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारतीय दल ने विनेश को थोड़ा और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई।

रातभर कोशिशों के बावजूद वजन कुछ ग्राम ज्यादा रहा
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने कहा कि यह बेहद खेदजनक है कि विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 किग्रा कैटेगरी में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रातभर की कोशिशों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। हम विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। भारतीय दल आगे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। हम आने वाली प्रतियोगिताओं पर फोकस करना चाहेंगे।

ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर
विनेश मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर 50 किग्रा रेसलिंग ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी।

अब विनेश की जगह उनसे हार चुकी क्यूबा की रेसलर फाइनल खेलेंगी
विनेश को बुधवार रात करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिकी रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से मुकाबला करना था। ओलिंपिक नियमों के मुताबिक अब विनेश की जगह सेमीफाइनल में उनसे हार चुकीं क्यूबा की गुजमान लोपेजी ही फाइनल खेलेंगी।

विनेश फोगाट मुद्दे पर भारत ने जताया कडा़ विरोध : सरकार
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर 50 किलोग्राम श्रेणी की कुश्ती के फाइनल में खेलने के लिए अयोग्य घोषित किये जाने का भारतीय ओलम्पिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में इस बारे में दिये एक बयान में बुधवार को कहा कि विनेश का वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। स्पर्धा के लिए वजन निर्धारित 50 किलोग्राम होना अनिवार्य है लेकिन फोगाट का वजन सौ ग्राम ज्यादा पाया गया इसलिए उन्हें बाहर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को भारत सरकार ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। भारतीय ओलम्पिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ से इसका कड़ा विरोध किया है। भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी पेरिस में है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे इस बारे में बात की है और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

tranding
tranding
tranding