0 दैनिक समवेत शिखर के 35वें स्थापना वर्ष पर नि:शुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर
रायपुर। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दैनिक समवेत शिखर के 35वें स्थापना वर्ष पर 10 अगस्त को बाल आश्रम परिसर कचहरी चौक में नि:शुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के चेयरमैन न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा थेे। अध्यक्षता दैनिक तरुण छत्तीसगढ़ के संपादक कौशल किशोर मिश्रा ने की। विशेष अतिथि के रूप में बाल आश्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। दैनिक समवेत शिखर के प्रधान संपादक देवीचंद श्रीश्रीमाल ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री चौरडिय़ा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। समाचार संपादक शंकर चंद्राकर ने श्री मिश्रा का पुष्पहार से स्वागत किया। विज्ञापन प्रबंधक मुरारी झा ने श्री तिवारी का पुष्प हार से स्वागत किया। राजकिशोर नत्थानी ने पूर्व महापौैर स्वरूपचंद जैन का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम में दैनिक समवेत शिखर के प्रबंध संपादक विवेक श्रीश्रीमाल भी शामिल हुए। इस मौके पर गोकुलदास डागा, राजकिशोर नत्थानी, मदन तालेड़ा, रूपचंद श्रीश्रीमाल, पीजी डागा कन्या कालेज की डॉ. संगीता घई, राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीडी दीवान, बाल आश्रम के प्रबंधक अनिल चंद्राकर व कालेज व विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के चेयरमैन न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखबार को मैं सेवा का माध्यम मानता हूं। न्यायमूर्ति श्री चौरडिय़ा ने कहा कि श्री मिश्रा ने यहां पत्रकारिता का जिक्र किया। मेरे 40-45 वर्ष के कार्यकाल में पाया कि आज न सिर्फ पत्रकारिता में, बल्कि न्यायापालिका में भी विश्वसनीयता की कमी आई है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं से कहा कि आप देश के निर्माता हैं। भारत को विश्व गुरु बनाना है तो कड़ी मेहनत, ईमानदारी व पूरी विश्वसनीयता के साथ काम करना होगा। जो भी काम करो ईमानदारी से करो। न जाने कितने लोग गुरुजनों के आशीर्वाद से सुख की नींद लेता है, इसलिए ईमानदारी से कर्म करो। जो लोग ईमानदारी से नहीं जीते, उनकी जिंदगी में सुकून नहीं होता है। जहां विश्वास होता है, वहां पर सुकून होता है। नई पीढ़ी नैतिकता को सामने रखें, राष्ट्र को सामने रखें। तभी देश आगे बढ़ेगा। भारत विश्व का बड़ा देश है। उन्होंने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि सभी को धर्म की आजादी हो। हिजाब पहनना कोई गलत नहीं है। कोई भी काम हो वह अनुशासन के दायरे में होना चाहिए। धर्म में हिंसा का कोई स्थान नहीं। सभी सुकून से रहें, सुख से रहें। न्यायमूर्ति श्री चौरडिय़ा ने दैनिक समवेत शिखर के नि:शुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर की सराहना की। उनसे जो भी सहयोग होगा, वे जरूर करेंगे। उनका बेटा डॉक्टर हैं और अभी नया हास्पिटल की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी कम से कम मोबाइल का इस्तेमाल करें। दुनिया में जैसी बीमारी फैल रही है, इसे देखते हुए हेल्थ को प्राइम ड्यूटी पर रखें। उनकी कभी भी सेवा की जरूरत हो तो वे फ्री में इलाज कराने में मदद करेंगे।
अखबार में छपे हुए शब्द बदले नहीं जा सकते: कौशल किशोर मिश्रा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दैनिक तरुण छत्तीसगढ़ के संपादक कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि अखबार की दुनिया पहले की तरह नहीं है। पूरे साल 365 दिन की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। चुनौतियों को पार करके यहां तक आए हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में मुझे 40 साल हो गए हैं। आज अखबार के ग्लैमर को टीवी-चैनलों ने छीन लिया है। मगर अखबार में छपे हुए शब्द बदले नहीं जा सकते। अखबार में छपे समाचार की विश्वसनीयता होती है। वहीं टीवी-चैनल के न्यूज को कुछ देर बाद भुला दिया जाता है। आज भ्रामक खबरों की भरमार है। श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं से कहा कि आप टीवी चैनल भले ही अपनी मनपसंद के देखो। मगर टीवी-चैनल पर आश्रित रहने के बदले रोज कोई एक अखबार जरूर पढ़ो। इन मौके पर उन्होंने दैनिक समवेत शिखर के 35 वर्षों की अनवरत यात्रा के लिए बधाई दी।
समवेत शिखर ने माइल स्टोन सेट किया है : स्वरूपचंद जैन
कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर स्वरूपचंद जैन ने कहा कि 1991 से लेकर अब तक समवेत शिखर सेवारत है। उन्होंने कहा कि समवेत शिखर ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर कलर अखबार छापने में देश में एक माइल स्टोन सेट किया है। उन्होंने कहा कि संभवत: समवेत शिखर देश का पहला 4 कलर अखबार छापने वाला अखबार रहा है। आगे भी यह अपने उत्तरदायित्व को निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा ने अपने कार्यकाल में लंबी छाप छोड़ी है।
अखबार ने लंबी यात्रा शुरू की : अजय तिवारी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बालक आश्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि शुरुआती दिनों में महासमुंद समाचार पत्र निकालते थे। वहां शुरू हुआ सफर यहां तक पहुंचा। अखबार ने लंबी यात्रा तय की है। इसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।
अतिथियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान
कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का समवेत शिखर की ओर से शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। समवेत शिखर के प्रधान संपादक देवीचंद श्रीश्रीमाल ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा व तरुण छत्तीसगढ़ के संपादक कौशल किशोर मिश्रा का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही शिविर में सेवाएं देने वाले डॉ. जितेंद्र सराफ व डॉ. निरंजन हरितवाल का भी शाल एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर समवेत शिखर के प्रधान संपादक देवीचंद श्रीश्रीमाल ने आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा व श्री मिश्रा ने अपना समय दिया इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गोकुलदास डागा, डागा कन्या शाला की प्राचार्य, राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।