Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दैनिक समवेत शिखर के 35वें स्थापना वर्ष पर नि:शुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर
0 अरबिंदों नेत्रालय मोबाइल आई क्लिनिक व सीता मेमोरियल मल्टीस्पेशियलिटी डेंटल क्लिनिक ने दी सेवाएं 

रायपुर। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दैनिक समवेत शिखर के 35वें स्थापना वर्ष पर 10 अगस्त को बाल आश्रम परिसर कचहरी चौक में नि:शुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीजी डागा कन्या कालेज की छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा राष्ट्रीय विद्यालय के छात्रों, स्टाफ समेत करीब 400 लोगों ने नेत्र एवं दांत की जांच कराई। इस मौके पर नि:शुल्क चश्मा भी वितरण किया गया। 

नेत्र एवं दंत जांच शिविर में अरबिंदों नेत्रालय मोबाइल आई क्लिनिक की ओर से डॉक्टर रचना की टीम और सीता मेमोरियल मल्टीस्पेशियलिटी डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर जितेंद्र सराफ व डॉ. स्वाती मसीह की टीम ने जांच की। शिविर में नेत्र और दंत जांच के लिए अलग-अलग मोबाइल क्लिनिक की व्यवस्था की गई थी। शाम 4 बजे तक कालेज और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लंबी लाइन में लगकर नेत्र व दांत की जांच करवाई। 

मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क इलाज होगा 
अरबिंदों नेत्रालय मोबाइल आई क्लिनिक के डॉ. निरंजन हरितवाल ने बताया कि शिविर जिनका मोतियाबिंद पाए जाने पर उनका अबिंदों नेत्रालय में नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।  

दांतों की सफाई पर ध्यान दें : डॉ. जितेंद्र सराफ
कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र सराफ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दांतों की सफाई करने में अवश्य ध्यान दें। उनके पास 15-18 साल के युवा आते हैं। दांतों की ठीक से सफाई नहीं करने से बहुत ही गंदे हो जाते हैं। 

tranding
tranding
tranding