Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भूपेश बघेल बोले- सीएम और गृहमंत्री के इशारे पर कार्रवाई 
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ 21 अगस्त को कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस से कहना चाहता हूं कि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन ऐसा कोई काम ना करो, जिससे आपको नजरें मिलाने में दिक्कत हो।

श्री बघेल ने कहा कि देवेंद्र यादव पर जितनी धाराएं लगाई गई हैं, पुलिस को एक साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहिए। गृहमंत्री कहते हैं पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन विधायक जेल में है। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के निर्देश से कार्रवाई हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास मंहत मौजूद रहे।

सीएम-डिप्टी सीएम के इशारों पर कार्रवाईः बघेल
निचले अधिकारियों से सबसे बातचीत हुई। सभी ने कहा कि वहीं से हो रहा है। 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक में प्रदर्शन की रणनीति बनाएंगे। पहली लड़ाई सड़क में है, दूसरी लड़ाई सदन में है और तीसरी लड़ाई न्यायालय में लड़ेंगे।

एक भी कार्यकर्ता दोषी तो मैं खुद पुलिस के हवाले करूंगाः बैज
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलौदाबाजार में हुई घटना में बदले की भावना से देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में बलौदाबाजार जैसी घटना नहीं घटी। सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। बलौदाबाजार की घटना ने छत्तीसगढ़ की छवि को धूमिल किया है। सरकार की खुफिया एजेंसी फेल रही। श्री बैज ने कहा कि सरकार को अमर गुफा में कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन वहां लीपापोती की गई। फर्जी मजदूरों को गिरफ्तार किया गया। समाज पूछता रहा कि असली अपराधी नहीं है। सीबीआई जांच की भी मांग हुई, लेकिन शासन ने उसे अनदेखा कर दिया।

घटना का वीडियो फुटेज साझा करे सरकार
श्री बैज ने कहा कि सीबीआई जांच की मांग थी, तब सरकार ने जांच क्यों नहीं की। सरकार को घटना का वीडियो फुटेज साझा करना चाहिए। अगर मुझे एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता दिखाई दिया तो मैं उसे पुलिस के हवाले कर दूंगा। श्री बैज ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस के जन प्रतिनिधि है। अगर कार्यक्रम में बुलाया गया है तब क्या जन प्रतिनिधि कार्यक्रम में ना जाए। बदले की भावना से सरकार कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। बलौदाबाजार घटना की कांग्रेस निंदा करती है और सरकार को चेतावनी दे रही है। नाकामियों को छिपाने कार्रवाई कर रहे हैं क्या?

सरकार को कांग्रेस बेनकाब करेगी
श्री बैज ने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है। जनता ने जनादेश दिया है तो सरकार चलाइए। विपक्ष के नाते जनता के मुद्दों के साथ लड़ाई लड़ेंगे। सरकार की यह लड़ाई गलत है। सतनामी समाज को दबाने और बलौदा बाजार घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार है। सच्चाई का पर्दाफाश होगा, लेकिन बदले की भावना की कार्रवाई नहीं की जाएगी। सरकार को कांग्रेस बेनकाब करेगी।

कांग्रेस विधायकों को प्रताड़ित कर रही सरकारः महंत
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि देवेंद्र यादव के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। इस घटना को रोका जा सकता था। दुर्भावनावस कार्रवाई नहीं होना चाहिए। मैने विधायक दल की बैठक बुलाई है। काग्रेस के विधायक को प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रदर्शन मे सब शामिल होंगे। समाज से हमारा संबंध बिगाड़ने का षड्यंत्र बीजेपी कर रही है। हम इसकी निंदा करते हैं।

20 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी कांग्रेस विधायकों को शामिल होने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा में होगी बैठक
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 20 अगस्त की सुबह 10:30 बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक दल की बैठक आहूत की गई है। साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर स्मरण, श्रद्धांजलि। भिलाई विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी और प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा की।

अपनी नाकामी छुपाने के लिए गिरफ्तारीः पायलट
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने किया एक्स पोस्ट, सचिन पायलट ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के भिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दूसरी बार निर्वाचित विधायक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना निंदनीय है। सतनामी समाज को न्याय दिलवाने में नाकाम साबित हुई राज्य की भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। हम सभी देवेंद्र यादव जी और सतनामी समाज के साथ मजबूती से खड़े हैं। एक विधायक को राजनीतिक द्वेष के तहत गिरफ्तार करके यदि सरकार समझती है कि वह अपने षड्यंत्रों में सफल हो जाएगी, तो यह उनकी भूल है।

कांग्रेस की प्रेस प्रेस कांफ्रेंस