Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने की प्रोजेक्ट की शुरुआत
0 नक्सल इलाके से आए युवाओं से भी मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में रेलवे स्टेशन और वर्ल्ड क्लास स्कूल बनेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को नवा रायपुर में 204 करोड़ की लागत के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसके बाद ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान की शुरुआत की। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अमित शाह ने पौधा भी लगाया।

उन्होंने नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के पालनार कैम्प के आस-पास से आए 31 युवाओं से मुलाकात की। ये सभी पहली बार राजधानी रायपुर देखने आए थे। सभी से अमित शाह ने हाल-चाल पूछा।सीएम साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और भाजपा नेता सरोज पांडे के साथ ग्रुप फोटो भी लिया।

इन युवाओं ने राजधानी मॉल, मंत्रालय और पुरखौती मुक्तांगन देखा। अब सोमवार को गंगरेल बांध घूमते हुए वापस बीजापुर लौट जाएंगे। वहीं, अमित शाह भी दिल्ली लौट गए। इन युवाओं ने अमित शाह, सीएम साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और भाजपा नेता सरोज पांडे के साथ ग्रुप फोटो भी लिया।

204.84 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
अमित शाह ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग और स्मार्ट स्कूल सहित 204.84 करोड़ रुपए की लागत से तैयार अलग-अलग प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी के लिए बिछाई गई रेलवे लाइन में शहर के मध्य रेलवे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह स्टेशन 75 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है।

यह सुविधाएं भी मिलेंगी
नवा रायपुर विकास प्राधिकरण 4 रेलवे स्टेशन निर्माण कर रहा है। नवा रायपुर अटल नगर में लगभग 5.3 किलोमीटर में स्मार्ट सड़क और अन्य आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण 35.25 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। 100 बस के अतिरिक्त 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा 23.12 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की गई है।

विश्व-स्तरीय स्मार्ट स्कूल
राखी गांव में 18 करोड़ की लागत से हायर सेकेंडरी विश्व स्तरीय स्मार्ट स्कूल बना है। इससे 1200 से ज्यादा बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा का माहौल मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए 11 करोड़ की लागत से भवन निर्मित किया गया है। इस स्कूल में 950 छात्र लाभान्वित होंगे। नवा रायपुर अटल नगर के 11 ग्रामों में 10.35 करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का उन्नयन किया गया है। जिससे लगभग 4300 स्कूली बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा।

भू-संवर्धन और वृक्षारोपण
बागवानी कार्य में जल निकायों के विकास के लिए 16 करोड़ रुपए की लागत से मंत्रालय के पास जल संवर्धन, नालों, तालाबों को पुनर्जीवित और वृक्षारोपण का काम किया गया। इसके अलावा वर्षा जल की प्राकृतिक धाराओं को विकसित कर भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए 16.12 करोड़ रुपए की लागत से आवश्यक कार्य, नए तालाबों का निर्माण और वृक्षारोपण कार्य किए गए हैं।

एक लाख पौधे लगाए जाएंगे
नवा रायपुर अटल नगर की तरफ से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत ‘पीपुल फॉर पीपल’ कार्यक्रम में एक लाख से अधिक स्थानीय प्रजाति के बड़े पेड़ रोपे जाएंगे। अभी 21,000 से अधिक पीपल के वृक्ष लगाए जा चुके हैं। नवा रायपुर अटल नगर का लक्ष्य है कि, शहर में किसी भी स्थान पर खड़े होने पर पीपल का वृक्ष दिखाई दे। पीपल का वृक्ष 100 वर्षों से अधिक और 24 घंटे प्राणवायु वायु प्रदान करने वाला वृक्ष है।