Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पेड़ के नीचे बैठकर कर रहे थे बातचीत
0 सिटी कोतवाली थाना इलाके के मोहतरा गांव में हुआ हादसा

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई। घटना में 3 लोग घायल हो गए। रविवार करीब शाम 5 बजे सभी पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके के मोहतरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोग तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 10 लोग आ गए जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों के नाम
मृतकों में मुकेश पिता राजन उम्र 20 साल, टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 साल, संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 साल, थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 साल, पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल, देव पिता गोपाल दास उम्र 22 साल व विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल शामिल है।

जिला अस्पताल पहुंचे गांव वाले
7 लोगों की मौत के अलावा 3 लोग घायल हैं। चेतन साहू, बिंदराम साहू और​ ​​बिसंभर साहू का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। वहीं पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा भी वहां पहुंचे। वहीं मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

15-15 हजार की सहायता राशि
कलेक्टर दीपक सोनी घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और सीएचएमओ से भी जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि चारों खतरे से बाहर हैं। एक - दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 15- 15 हजार रुपए देने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसडीएम अमित गुप्ता समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे।

tranding
tranding
tranding