Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दोनों नए प्रभारी सचिव भी रहेंगे साथ
0 निकाय और पंचायत चुनाव पर होगा मंथन
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 15 सितंबर को दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ प्रदेश के लिए नवनियुक्त दोनों प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग भी छत्तीसगढ़ आएंगे।प्रभारी सचिवों की नियुक्ति के बाद ये उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा।

सचिन पायलट अपने दौरे के दौरान प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे, क्योंकि दोनों प्रभारी सचिव पहली बार यहां आ रहे हैं। नेताओं से मुलाकात कर परिचय भी कराया जाएगा। प्रवास के दौरान नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे।

2 दिन तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे
प्रदेश प्रभारी और प्रभारी सचिव दोनों ही दो दिनों के लिए प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पार्टी संगठन के अलग-अलग मोर्चों की बैठक होगी। उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियों को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी।

संगठन में बदलाव पर भी चर्चा
बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश संगठन में बदलाव की तैयारियां लगभग अंतिम दौर में चल रही है। प्रभारी के प्रदेश दौरे के दौरान होने वाली बैठकों में भी इसको लेकर चर्चा होगी। सूची लगभग फाइनल हो चुकी है। इन बैठकों के जरिए उन पर अंतिम मुहर लगेगी।

एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक स्वागत की तैयारी
एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग के पहले दौरे के लिए भव्य स्वागत की तैयारी है। एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक उनके स्वागत की तैयारी चल रही है। कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।