Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नवंबर में फिर होंगे एग्जाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी-अवसर मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। दसवीं में 27.65 और बारहवीं में 45.48 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पहली अप्रैल में हुई तो दूसरी परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी। अब दूसरी मुख्य-अवसर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 15687 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था। इनमें से 14673 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 8302 बालक 6371 बालिकाएं थीं। 1642 विद्यार्थी आरटीडी के तहत शामिल हुए। 2 बच्चों का परिणाम रोका गया है। परीक्षा 5926 विद्यार्थी मतलब 45.48 फीसदी बच्चे पास हुए। इनमें 1144 फर्स्ट डिवीजन, 2131 सेकेंड डिवीजन, 2496 थर्ड डिवीजन में पास में रहे।

10वीं में 27.65% बच्चे हुए पास
कक्षा 10वीं में 17039 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 15603 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों में 9531 बालक और 6072 बालिकाएं थीं। सभी का परिणाम जारी किया गया। इनमें से 4315 परीक्षार्थी मतलब 27.65 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। 608 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 1623 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन और 2040 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।

तीसरी मुख्य-अवसर परीक्षा नवंबर में
ओपन स्कूल अब कक्षा 10वीं और 12वीं की तीसरी मुख्य-अवसर परीक्षा नवंबर में आयोजित करेगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ फॉर्म भरने का अवसर दिया जाएगा।अगस्त में आयोजित ओपन स्कूल की दूसरी परीक्षा की तरह ही नवंबर में होने वाली तीसरी परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आरटीडी और अवसर के विद्यार्थी नियमानुसार हिस्सा ले सकते हैं। विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भर सकते हैं।