Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अनवर ढेबर की जमीन खोदकर ईओडब्ल्यू ने निकाले थे अधजले होलोग्राम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को रायपुर स्पेशल कोर्ट में 2000 पन्नों को चालान पेश किया। डूप्लीकेट होलोग्राम मामले में ईओडब्ल्यू ने अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुआरी और दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया था, जो रायपुर की सेन्ट्रल जेल में बंद है।

ईओडब्ल्यू की टीम दोहपर को करीब 2 हजार से ज्यादा पन्नों का चालान लेकर कोर्ट पहुंची थी। इस दौरान चारों आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी।

अनवर ढेबर की प्रॉपर्टी से मिले थे अधजले डुप्लीकेट होलोग्राम
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर के धनेली स्थित जमीन से डूप्लीकेट होलोग्राम के कई रोल अधजले हालत में जब्त किए थे। साल 2019 से 2022 तक सरकारी दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर अनवर ढेबर और उसके सिंडिकेट द्वारा अवैध रूप से बेचकर शासन को करोड़ों की आर्थिक नुकसान पहुंचाया था। धनेली स्थित जमीन पर अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और सिंडिकेट के अन्य व्यक्तियों द्वारा फर्जी होलोग्राम को नोएडा से लाकर रखा जाता था। इसके बाद डिस्टलरियों को खाली शीशियों की सप्लाई कर अवैध शराब के बिक्री से कमीशन बनाया जाता था।

6 फीट जमीन खोदकर निकाला गया था डूप्लीकेट होलोग्राम
ईओडब्ल्यू ने बताया कि साल 2022 में ईडी की रेड के डर से अनवर ढेबर और अरविन्द सिंह के कहने पर बचे हुए डुप्लीकेट होलोग्राम को नष्ट किया गया था, जिसकी सूचना होने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने गवाहों के समक्ष जेसीबी से 6 फीट जमीन खुदवाकर नकली होलोग्राम जब्त किया गया था।