Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मृत्युंजय दुबे समेत 6 से ज्यादा भाजपा पार्षद 10 मिनट के लिए निलंबित 
रायपुर। रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में शुक्रवार को भाजपा पार्षदों ने लाइट मेट्रो को लेकर जमकर हंगामा किया। आमसभा के दौरान भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि मेयर रायपुर की जनता से माफी मांगे। इसके बाद महापौर का फर्जी मेट्रो एमओयू का बोर्ड लेकर भाजपा पार्षद आसंदी के सामने आकर नारेबाजी की।
बीजेपी पार्षद सभापति के डायस पर चढ़कर लाइट मेट्रो को लेकर जवाब मांगा। भाजपा पार्षदों का कहना कि पहले मास्को में किए एमओयू को लेकर मेयर जवाब दें, उसके बाद ही सामान्य सभा की कार्यवाही आगे बढ़ेगी।
इसके बाद सभापति प्रमोद दुबे ने सामान्य सभा के दौरान बार-बार डायस पर चढ़ने और सदन की कार्यवाही नहीं होने देने पर मृत्युंजय दुबे समेत 6 से ज्यादा भाजपा पार्षदों को 10 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया।

नाराज भाजपा पार्षद दल के पार्षद नारेबाजी कर रहे
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने और लाइट मेट्रो को लेकर सवाल लगाया था। उस सवाल को हटा दिया गया था, जिससे नाराज भाजपा पार्षद दल के पार्षद नारेबाजी कर रहे हैं। मेयर एजाज ढेबर जवाब दो और मेयर रायपुर की जनता से माफी मांगो के नारेबाजी कर रही है।

नामकरण और जाति प्रमाण-पत्र के एजेंडों पर चर्चा होगी
प्रश्नकाल में 15 पार्षदों ने 30 सवाल लगाए थे। प्रश्नकाल के बाद सभा में 31 एजेंडों पर चर्चा हो रही है। इनमें से ज्यादातर एजेंडे जाति प्रमाण-पत्र और नामकरण के हैं। इन पर ज्यादा बहस होने की संभावना नहीं है। एजेंडे में कुछ ऐसे प्रस्ताव रखे गए हैं, जिन पर जमकर पक्ष-विपक्ष में जमकर बहस होने की संभावना है।

मोबाइल पर गेम खेलते दिखे अधिकारी, सभापति ने लगाई फटकार
अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलते दिखे। जिस समय सामान्य सभा पर पार्षद एजेंडों पर चर्चा कर रहे थे तब अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता समेत कुछ अधिकारी ताशपत्ती और कैंडी क्रश जैसे गेम खेल रहे थे। दरअसल, शुक्रवार सुबह 11 बजे से निगम के इस कार्यकाल की अंतिम सामान्य सभा चल रही है। इस दौरान सभापति प्रमोद दुबे ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि, अधिकारी पद का रखें ध्यान ये आपके और आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा।

tranding