0 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात
रायपुर। रायपुर दक्षिण उप चुनाव की घोषणा के साथ ही बुधवार से आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के लिए प्रचार खर्च की सीमा भी तय कर दी है। प्रत्याशी 40 लाख रुपए से ज्यादा नहीं खर्च कर सकेंगे। मतदान के लिए 253 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के सुरक्षा की जिम्मेदारी में 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई चौकियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने प्रेस कांफ्रेंस कर उपचुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्याशी मतदाताओं को लुभा ना सकें और चुनाव प्रभावित ना कर सकें, इसलिए 19 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। दक्षिण विधानसभा इलाके में 4 नाका लगाए जाएंगे। यहां से गुजरने वाले लोगों की जांच की जाएगी। दूसरे राज्यों से आए चुनाव प्रभारियों के लिए भी गाइड लाइन निर्वाचन आयोग ने जारी की है। नियमों के उल्लंघन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
18 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। प्रत्याशियों के नाम वापसी की तिथि 30 अक्टूबर है। 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को अन्य राज्यों के उपचुनाव के साथ नतीजे आएंगे।
21 जून को रिक्त घोषित की गई थी सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। रायपुर लोकसभा सीट से वह सांसद हैं। सांसद बनने के बाद से सीट खाली है।