0 मंच पर वापस चढ़कर बच्चे को उठा लिया गोद में
0 अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन
0 अबूझमाड़ के बच्चों को किया दिल्ली आमंत्रित
0 संसद टीव्ही में करायेंगे साक्षात्कार
0 वार मेमोरियल, पीएम संग्रहालय और संसद भवन भी दिखायेंगे
रायपुर। अबूझमाड़ के बच्चों ने राज्योत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को अपने मलखंभ का ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि कार्यक्रम देख रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुनः मंच पर जाकर टीम के सबसे छोटे बच्चे को गोद में उठा लिया। उपराष्ट्रपति ने बच्चों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को दिल्ली घुमाने ले जाएंगे, वहां आपको संसद भवन, वार मेमोरियल, पीएम संग्रहालय दिखायेंगे। साथ ही उन्होंने संसद टीव्ही में साक्षात्कार कराने की बात भी कही। उपराष्ट्रपति के स्नेह से बच्चे भी अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी का क्षण है कि हम दिल्ली जाकर देश के भव्य स्मारकों को देखेंगे।