0 गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था को बदनाम करने का आरोप
0 पीसीसी चीफ बोले- मैंने बिलासपुर अस्पताल का जिक्र किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ अहमदाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। बैज पर आरोप है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात की स्वास्थ्य सेवाओं को बदनाम किया है। बैज ने कहा कि, मैंने अपने पोस्ट पर बिलासपुर के अस्पताल का ही जिक्र किया है।
दरअसल, दीपक बैज ने कुछ दिन पहले गुजरात के एक अस्पताल की खराब हालत को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। जिसमें एक मरीज को दिखाया गया। जिसे कथित तौर पर समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।
गुजरात में दर्ज एफआईआर में यह कहा गया है कि, बैज ने इस पोस्ट के जरिए दावा किया कि वीडियो गुजरात के एक अस्पताल का है। हालांकि, जांच में सामने आया कि यह वीडियो वास्तव में बिलासपुर के एक अस्पताल का है।
एक यूजर में भी शेयर किया वीडियो
शुक्रवार को पायल गुप्ता नाम के एक यूजर ने 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट किया। जिसमें एक दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल लाया जा रहा था, जहां मरीज को कथित तौर पर फर्श पर लेटने के लिए कहा गया। उसे समय पर इलाज नहीं मिला। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
दीपक बैज ने पोस्ट में क्या लिखा था?
वहीं, दीपक बैज के एक पोस्ट पर लिखा है कि, बिलासपुर जिला अस्पताल में एक्सीडेंट के बाद तड़पते मरीज को डॉक्टरों ने नजरअंदाज कर दिया। ये है भाजपा सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था का असली चेहरा। जहां आम जनता के जीवन का कोई मोल नहीं। कब तक जनता यूं ही लापरवाही का शिकार होती रहेगी ?