Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भाटागांव पोलिंग बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता-पुलिसकर्मियों में झड़प, कांग्रेसियों से भी हुई बहस

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में इस बार मतदान 2023 चुनाव के मुकाबले धीमा रहा। निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी किया। इसके मुताबिक, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। चुनाव आयोग गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अंतिम आंकड़ा जारी करेगा। 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार करीब 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस सीट से मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। सुनील ने सुबह शुभ मुहूर्त में मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला। अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी वोटिंग की। छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस मोना सेन ने भी वोट डाला।
बता दें कि रायपुर दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।

वैसे रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। पर भाटागांव स्थित मतदान केंद्र के बाहर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि नारेबाजी को लेकर विवाद हुआ है। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी बहस हुई। हंगामे के बीच पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी भी मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया। हंगामे के बाद भटगांव में मतदान केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व बताते हुए सभी मतदाताओं से मतधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया था। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने सदर बाजार स्थित महाराणा प्रताप शासकीय विद्यालय में सपरिवार मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र के पर्व में आपके एक-एक वोट का बड़ा महत्व है।

आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह सपरिवार किया मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में मतदान किया। इसके पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था. आकाश शर्मा ने मतदान देने के बाद कहा कि सुनील सोनी निष्क्रिय प्रत्याशी हैं। आज मैने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। इस बार रायपुर दक्षिण की जनता युवा को ही सुनेगी। वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल आठ बार से यहां विधायक थे, लेकिन कोई काम यहां पर नहीं हुआ है। इस बार रायपुर दक्षिण की जनता की सोच बदल रही है। इस बार अनुभवी को न चुनकर युवा को मौका मिलेगा।

हटरी बाजार पहुंचकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ली जानकारी
पीसीसी चीफ दीपक बैज हटरी बाजार और टिकरापारा पहुंचे हैं। बूथों पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मतदान को लेकर जानकारी ली।

मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग ने की थी ये पहल
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग की पहल पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस पहल के तहत रायपुर शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट्स ने मतदान करने वाले नागरिकों को खाने-पीने और रूम बुकिंग पर शानदार छूट देने की घोषणा की है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी। इस पहल में शहर के प्रतिष्ठित होटल और रेस्टोरेंट्स जैसे सुखसागर रेस्तरां, मंजू-ममता रेस्तरां, मे-फेयर होटल, फेयर-वे होटल और बेबीलोन होटल ने भाग लिया है। इन जगहों पर 13 नवंबर से 19 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के ऑफर दिए जाएंगे।

 

tranding
tranding
tranding