Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 डॉक्टर प्रियंका शुक्ला को स्वास्थ्य विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। प्रदेश सरकार ने फिर आईएएस अफसरों का तबादला और प्रभार में फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। डॉ प्रियंका शुक्ला को विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं संजीव कुमार झा को पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा आदेश में बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का को हटाकर राजेंद्र कुमार कटारा को कलेक्टर बनाया गया है।

साथ ही लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद की संचालक और राज्य साक्षरता मिशन की संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संयुक्त सचिव जगदीश सोनकर को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक नियुक्त किया गया है। आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ऋतुराज चंद्रवंशी को तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के संचालक पद पर नियुक्त किया गया है।