0 पांच दिनों तक चलने वाले सत्र में कुल 4 बैठकें होगी
0 धान खरीदी और सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर हंगामे के आसार
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिवालय ने आधिकारिक जानकारी जारी की है। 5 दिनों तक चलने वाले सदन के सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी।
इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान प्रदेश में धान खरीदी, सरकारी नौकरियों में भर्ती, कानून व्यवस्था के मुद्दे उठेंगे। जल्द ही भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने विधायक दलों की बैठक भी सत्र को लेकर करेंगे। इस सत्र में सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट के साथ नगरीय निकाय, पंचायत राज चुनाव संशोधन विधेयक पारित कराएगी। इसमें महापौर के सीधे चुनाव के साथ ही दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने का प्रावधान किया जाएगा। राजकीय गजट में इसका प्रकाशन भी हो चुका है। सरकार से सवाल-जवाब के लिए विधायक कल से प्रश्न पत्र जमा कर सकेंगे। इस सत्र में रायपुर दक्षिण विधानसभा के नए विधायक भी सदस्यता की शपथ लेंगे।