Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रायपुर आने के दौरान पिकअप से टकराकर कार के परखच्चे उड़े
0 श्री नेताम व उनके सहयोगी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया
रायपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे थे। तभी हाईवे में उनकी कार पिकअप से टकरा गई। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उनके सिर पर भी चोट आई है।
यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ है। हादसे के बाद मंत्री रामविचार नेताम बेहोश हो गए थे। उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया।
श्री नेताम को रामकृष्ण केयर हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कवर्धा दौरे पर थे रामविचार नेताम
मंत्री राम विचार नेताम शुक्रवार को कवर्धा दौरे पर थे। यहां से वे रायपुर वापस आ रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा कि, मैं प्रभु श्री राम से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

6 दिन पहले पूर्व मंत्री बांधी भी बाल-बाल बचे थे
15 नवंबर को बिलासपुर में पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे में पूर्व मंत्री बाल-बाल बच गए। उनके ड्राइवर ने मस्तूरी थाने में हादसे की शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। शुक्रवार की सुबह पूर्व मंत्री किसी काम से पचपेड़ी गए थे। सुबह करीब 11 बजे वे अपनी कार से बिलासपुर लौट रहे थे। उनकी कार जोंधरा चौक के पास पहुंची थी। इसी दौरान जांजगीर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

tranding