Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कोर्ट ने कस्टोडियल रिमांड पर ईडी को सौंप दिया
0 ब्लैक-मनी को व्हाइट में बदला, ईडी ने 388 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

रायपुर/कोलकाता। महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की टीम ने एक नई गिरफ्तारी की है। शनिवार को ईडी ने शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी गौरव को 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर ईडी को सौंप दिया। ईडी ने शेयर ब्रोकर को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गौरव केडिया महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद नितिन टिबरेवाल समेत ऑनलाइन बैटिंग ऐप से जुड़े लोगों के लिए शेयर खरीदता बेचता था। साथ ही सट्टे से आने वाली ब्लैकमनी को शेयर ट्रेडिंग कर व्हाइट मनी बदलने काम करता था।

388 करोड़ की संपत्ति कुर्क
ईडी के रायपुर जोनल ऑफिस ने महादेव सट्टा ऐप मामले में 387.99 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। गौरतलब है कि इस केस में फरार चल रहे आरोपी हरि शंकर टिबरेवाल से संबंधित मॉरीशस स्थित कंपनी मेसर्स टानो इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज द्वारा पीएफआई और एफडीआई में निवेश किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में स्थित प्रमोटरों के नाम पर कई अचल संपत्ति खरीदी गई और उनका इन्वेस्टमेंट किया गया है। इस मामले में अब तक प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन बुक मामले में जुड़े कई सट्टेबाजी, वेबसाइट, पैनल ऑपरेटर और प्रमोटरों और उनके सहयोगियों की 2295.61 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है।

हरिशंकर टिबरेवाल जिसकी कंपनी से अवैध कमाई इन्वेस्टमेंट की गई है।