Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। यहां वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। साथ ही जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में और सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात करीब 11 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम रायपुर में करने के बाद वे रविवार यानी 15 दिसंबर को रायपुर में पुलिस प्रेसिडेंट कलर अवार्ड में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर में बस्तर के लिए रवाना होंगे। यहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही गृह मंत्री शाह यहां कानून व्यवस्था पर भी बैठक ले सकते हैं।

छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान गृह मंत्री शाह शहीद जवानों के दो परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से बातचीत करेंगे। यहां जवानों से भी मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री शाह सुरक्षाबल के जांबाज जवानों से मुलाकात कर जवानों के साथ डिनर करेंगे। वे सर्किट हाउस जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
केंद्रीय मंत्री शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों क्षेत्रों का दौरा करेंगे और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के पुनर्वास और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा भी लेंगे। 16 दिसंबर को गृहमंत्री शाह जगदलपुर में नक्सल अभियानों में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके स्वजन व हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के फैमिली से मुलाकात करेंगे।