
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस सुबोध कुमार सिंह की वापस लौट रहे हैं। 1997 बैच के आईएएस सुबोध सिंह अभी इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर हैं। श्री सिंह करीब चार सालों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। राज्य सरकार के अनुरोध पर अब वे छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। इस संबंध में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आज ही आदेश जारी किया है।