Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कैबिनेट विस्तार समेत निकाय व पंचायत चुनाव पर भी हुई चर्चा

रायपुर। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कैबिनेट विस्तार के साथ ही निकाय व पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला अध्यक्षों के नामों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रदेश के चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने सभी जिलों की रिपोर्ट रखी है। 

छत्तीसगढ़ सदन में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश, महामंत्री अजय जामवाल, पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष के नामों पर चर्चा की गई। बताया गया कि शिवप्रसाद ने सभी एक नाम पर सहमति बनाने के लिए जिले के चुनाव अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के लिए कहा गया है। अगले तीन-चार दिनों में सभी जिलों में अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए कहा गया है। साथ ही बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी व रूपरेखा बनाई गई। 

दो मंत्रियों के लिए आधा दर्जन दावेदार
छत्तीसगढ़ में अभी और दो कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके लिए आधा दर्जन दावेदार सामने आए हैं। इसमें किरण सिंह देव, गजेंद्र यादव, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर के नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो मंत्रियों में से एक नया और एक पुराना चेहरा शामिल किया जा सकता है। नए चेहरों में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव की दावेदारी है। वहीं अनुभव के लिहाज से अमर अग्रवाल के नाम की चर्चा है। जातिगत समीकरणों के आधार पर अजय चंद्राकर का दावा भी बेहद मजबूत है। रायपुर से राजेश मूणत और सुनील सोनी भी बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं।