Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कवासी ने कहा-परेशान करने वालों को भगवान नहीं छोड़ेगा 
रायपुर। ढाई हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा व उनके पुत्र हरीश लखमा शुक्रवार को रायपुर के ईडी दफ्तर पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने दोनों से 6 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की। लखमा पिता-पुत्र के अलावा उनके साथ पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन भी ईडी दफ्तर में मौजूद रहे। 

पूछताछ से पहले लखमा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं, गरीब आदमी हूं। जो भी मुझे परेशान करेगा ऊपरवाला उसे नहीं छोड़ेगा। कहीं पर भी कैश और फूटी कौड़ी नहीं मिली। लखमा ने अपनी गिरफ्तारी की संभावना पर कहा कि वे न्यायपालिका का सम्मान करेंगे। राजा दशरथ को मिले श्राप की तरह एक गरीब आदिवासी को परेशान करने वाला कोई भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि मैं बस्तर में पैदा होकर पिछले 26 साल से नेतागिरी कर रहा हूं। ईडी पिछले डेढ़-दो साल से काम कर रही है, लेकिन अभी तक मेरे को परेशानी नहीं हुई। जब विधानसभा 4 दिन का चला (शीत सत्र) तो बस्तर की आवाज उठाया। जनता ने मुझे इसीलिए चुना भी है। डबल इंजन की सरकार ने मुझे फंसाने, परेशान करने के उद्देश्य से यह किया है, लेकिन जब तक जिंदा रहूंगा, मेरी सांस रहेगी, गरीबों की आवाज उठाऊंगा, बस्तर की लड़ाई लड़ूंगा। मेरे बारे में बस्तर व छत्तीसगढ़ की जनता सब जानती है। मैं सीधा साधा आदमी हूं। एक राजनीतिक परिवार से नहीं हूं। हम चार भाई थे और चारों स्कूल नहीं गए। हमारे पास संपत्ति नहीं है। मेरे पास छह एकड़ जमीन है। गांव में 4 एकड़ और जदगलपुर में 2 एकड़ खरीदा। इसके अलावा मेरे पास कोई संपत्ति नहीं है। मैं कभी वार्ड पार्षद, पंच-सरपंच तक नहीं था। टोरा, महुआ, इमली का धंधा करता था। फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया। मुझे सुकमा से टिकट मिला और जीता। 15 साल में भाजपा वहां जीत नहीं पाई है, लेकिन मुझे न्यायपालिका पर विश्वास है।
बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी को कवासी के खिलाफ सबूत मिले हैं। ईडी का दावा है कि कवासी अवैध शराब बिक्री पर कमीशन लिया करते थे।​

मैं लगातार जीतता आ रहा हूं, मुझे दबाया जा रहाः लखमा
लखमा ने कहा कि घर और गाड़ी से जितने कागजात मिले हैं, वो विधानसभा से संबंधित थे। ये लोग सब कुछ कर सकते हैं पर सच को छिपा नहीं सकते। विधानसभा में मैंने बस्तर की आवाज उठाई, इसलिए मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मैं लगातार चुनाव जीतता आ रहा हूं। बीजेपी ना जिला पंचायत जीत पाई और ना नगर पंचायत। इसी वजह से मुझे दबाया जा रहा है।

लखमा के खिलाफ एक्शन ले सकती है ईडी
इससे पहले ईडी सबूतों का दावा करते हुए शराब कारोबारी और रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे ही लखमा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

ईडी ने कवासी लखमा व उनके करीबियों के घर छापा मारा था
28 दिसंबर 2024 को ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी के घर छापा मारा था। टीम रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले पहुंची थी। पूर्व मंत्री की कार को घर से बाहर निकालकर तलाशी ली गई। साथ ही, कवासी के करीबी सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित घर और सुकमा जिले में लखमा के बेटे हरीश लखमा और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई।