Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 डीआरजी और एसटीएफ के 300 जवानों ने घेरा
0 नक्सलियों के शव और ऑटोमैटिक हथियार बरामद
गरियाबंद।  गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह 3 नक्सलियों को मार गिराया। मौके से नक्सलियों के शव व कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने नक्सलियों को घेरा है। छत्तीसगढ़ और ओड़िशा दोनों राज्यों के करीब 300 जवान मौके पर मौजूद हैं।

ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है।
मुठभेड़ के दौरान कई घंटे तक रूक-रूककर गोलीबारी होती रही। फोर्स का कहना है कि इलाके में और भी नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है, इसलिए सर्चिंग अभियान को सतर्कता से आगे बढ़ाया जा रहा है। सुरक्षा बल अभी भी इलाके में सर्च आपरेशन चला रहे हैं। आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सली बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं। इसके बाद फोर्स ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। इस मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता माना जा रहा है। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से नक्सलियों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, हथियार और अन्य सामग्रियां मिलने की उम्मीद है। 

बस्तर से भागकर गरियाबंद इलाके में आए थे नक्सली
इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कई ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे।

 

tranding
tranding