Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पीएम ने कहा- कट्टर बेइमानों ने खुलेआम घोटाले एवं भ्रष्टाचार किये और उसका जश्न भी मनाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को राष्ट्रीय राजधानी वासियों के लिये बड़ी ‘आप-दा’ करार देते हुये शुक्रवार को कहा कि अन्ना हजारे को आगे करके कट्टर बेइमानों ने खुलेआम घोटाले एवं भ्रष्टाचार किये और उसका जश्न भी मनाया।
श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के लिये ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ के लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये यह तंज कसा। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर हाल में पक्का घर मिलेगा, भले ही आज न मिले, लेकिन कल जरूर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के करीब 75 लाख जरूरतमंदों को केंद्र सरकार मुफ्त राशन दे रही है। एक देश, एक राशन कार्ड, ने दिल्ली के लोगों की बड़ी मदद की है, वरना कुछ साल पहले तक तो दिल्ली में राशन कार्ड बनाना तक मुश्किल था। उन्होंने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुये कहा, “ आप-दा वाले तो राशन कार्ड बनाने में भी घूस लेते थे। आज घूसखोरी का रास्ता भी बंद हुआ है और राशन के खर्च में भी बचत हो रही है। ”
उन्होंने कहा कि दिल्ली के गरीब हों, मध्यम वर्गीय परिवार हों, उनको सस्ती दवायें मिले, इसके लिये करीब 500 जनऔषधि केंद्र यहां दिल्ली में बनाये गये हैं। इन केंद्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक छूट पर दवायें उपलब्ध हैं, 100 रुपये की दवाई 15 रुपये-20 रुपये में मिलती है। इन सस्ती दवाओं से दिल्ली के लोगों को हर महीने हज़ारों रुपये की बचत हो रही है।
उन्होंने कहा, “मैं तो दिल्लीवालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना का भी लाभ देना चाहता हूं, लेकिन आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहां लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात, हमारे दिल्ली के व्यापारी देशभर में जाते-आते रहते हैं, दिल्ली के पेशेवर देशभर में जाते-आते रहते हैं, दिल्ली के नौजवान देशभर में जाते-आते रहते हैं, घूमने-फिरने जाते हैं। हिंदुस्तान के किसी कोने में गये और कुछ हो गया, अगर आयुष्मान कार्ड होगा तो कार्ड वहां पर भी आपके इलाज की गारंटी बन जायेगा, लेकिन ये लाभ दिल्ली को नहीं मिल रहा है, क्योंकि दिल्ली की आप-दा सरकार आपको आयुष्मान से जोड़ नहीं रही है। इसलिये हिंदुस्तान में कहीं गये, कुछ हो गया, तो ये मोदी चाहते हुये भी आपकी सेवा नहीं कर पाता है, ये आपदा के पाप के कारण। ”
उन्होंने कहा, “ भाजपा सरकार 70 साल की आयु के ऊपर के बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में ले आयी है। किसी भी परिवार का 70 साल के ऊपर का व्यक्ति, अब उनके बच्चों को उसकी बीमारी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, ये आपका बेटा, उनकी चिंता करेगा, लेकिन मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ये बेटा दिल्ली के बुजुर्गों की कितनी ही सेवा करना चाहे, लेकिन आप-दा वालों ने दिल्ली के बुजुर्गों को उस सेवा से वंचित कर दिया है, फायदा नहीं ले पा रहे हैं। आप-दा वालों का स्वार्थ, आप-दा वालों की ज़िद, आप-दा वालों का अहंकार, आपके जीवन से वो ज्यादा बड़ा मानते हैं। ”
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिये केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है। दिल्ली की अनेक कॉलोनियों को नियमित करके भाजपा सरकार ने लाखों लोगों की चिंता दूर की, लेकिन यहां की आप-दा सरकार ने उन्हें आप-दा का शिकार बना डाला। केंद्र की भाजपा सरकार लोगों की मदद के लिये स्पेशल सिंगल विंडो कैंप चला रही है, लेकिन आप-दा सरकार, इन कॉलोनियों में पानी की, सीवर की, सुविधायें तक ठीक से नहीं दे रही हैं। इसके चलते, लाखों दिल्ली वासियों को बहुत परेशानी हो रही है। घर बनाने में लाखों रुपये लगाने के बाद भी अगर सीवर न हो, नालियां टूटी हों, गली में गंदा पानी बहता हो, तो दिल्ली के लोगों का दिल दुखना बहुत स्वभाविक है।
उन्होंने कहा, “ जहां-जहां आप-दा का दखल नहीं है, वहां हर काम अच्छे से होता है। आपके सामने दिल्ली विकास प्राधिकरण का उदाहरण है। डीडीए में आप-दा का उतना दखल नहीं है। इसके कारण, डीडीए गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए नये घर बना पा रही है। दिल्ली के हर घर तक पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का काम तेज़ी से चल रहा है। ये काम भी इसलिए हो पा रहा है क्योंकि इसमें भी आप-दा की दखल नहीं है। दिल्ली में इतने सारे राजमार्ग बन रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं, ये भी इसलिये बन पा रहे हैं, क्योंकि इसमें आप-दा की दखल नहीं है। ”
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही हमारे दिल्ली के सातों ने यहां के यातायात की समस्या को दूर करने के लिये अहम सुझाव केंद्र सरकार को दिये थे। दिल्ली हवाई अड्डा के नजदीक शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग तक सुरंग बनाना हो, दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस-वे को के.एम.पी. एक्सप्रेस-वे से जोड़ना हो, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे को शहरी विस्तार सड़क-2से जोड़ना हो, या दिल्ली का ईस्टर्न बाईपास हो, ये हमारे सांसदों ने जो सुझाव दिये हैं। इन सुझावों को केंद्र सरकार ने मान लिया है, इन पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इनसे आने वाले समय में दिल्ली में यातायात की समस्या का समाधान होगा।
श्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि साल 2025 भारत के विकास के लिये अनेक नयी संभावनायें लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी।
उन्होंने कहा कि यह वर्ष विश्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने, भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने, युवाओं को नये स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाने, कृषि क्षेत्र में नये कीर्तिमानों का होगा। उन्होंने कहा कि यह वर्ष महिला नीत विकास के हमारे मंत्र को नयी ऊंचाई देने तथा जीवन की सुगमता और गुणवत्ता बढ़ाने का होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों ​को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर... ये नयी शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नये सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं। ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट्स’ गरीबों के स्वाभिमान और उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं। ”
श्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश 'विकसित भारत' के निर्माण में जुटा है। ‘विकसित भारत’ में देश के हर नागरिक के पास पक्के घर हों, ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं। इस संकल्प में​ दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका हैं, इसलिये भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा, “ देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिये घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिये तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था। ”
प्रधानमंत्री ने कहा, “ ये साल, दिल्ली में राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण की नयी राजनीति का शुभारंभ करेगा। इसलिये, आप-दा को हटाना है, भाजपा को लाना है। इसी विश्वास के साथ, आप सभी को नये घरों के लिये, नये शिक्षा संस्थानों के लिए फिर से एक बार बहुत-बहुत बधाई। ”
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा, “ देश श्रीमती इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था, आपातकाल के खिलाफ एक लड़ाई चल रही थी, उस समय मेरे जैसे बहुत साथी छुप कर आंदोलन का हिस्सा थे, और उस समय ये अशोक विहार मेरा रहने का स्थान हुआ करता था। इसलिये आज अशोक विहार में आते ही बहुत सारी पुरानी यादें ताजा होना बहुत स्वाभाविक है।

tranding
tranding