Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 साव बोले- अलग-अलग चरणों में होगा मतदान
0 दोनों चुनाव के लिए एक साथ लगेगी आचार संहिता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद होंगे। निकाय चुनाव की वोटिंग एक साथ नहीं होगी लेकिन निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रम एक साथ घोषित किए जाएंगे। दोनों चुनाव को लेकर एक साथ आचार संहिता लगेगी। अलग-अलग चरणों में वोटिंग होगी और 30 से 35 दिन के भीतर पूरी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी।

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने यह जानकारी दी है। बुधवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि दोनों चुनाव एक साथ घोषित होंगे। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरक्षण की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम घोषित करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे।

क्या चुनाव अलग-अलग होंगे इस सवाल के जवाब में मंत्री अरुण साव ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि चुनाव की घोषणा एक साथ होगी। हमारी सरकार की जो मंशा है, वो एक साथ चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने की है। इससे होगा ये कि अधिक समय नहीं लगेगा, अगर अलग-अलग चुनाव हुए तो लगभग 80 दिन दोनों चुनाव को मिलाकर आचार संहिता लागू होती है। एक साथ चुनाव होने से लगभग 35 दिन के अंदर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव का विस्तार से कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग घोषित करेगा। मतदान चरणों में होगा, लेकिन इसे हम कह सकेंगे कि एक साथ हम चुनाव करवा रहे हैं।

आचार संहिता 15 के बाद
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद ही होंगे। क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। इसके बाद ही निकाय और पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग इसके बाद कभी भी तारीखों का ऐलान करेगा। ये ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।