Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रेस्क्यू अभी भी जारी
मुंगेली। मुंगेली जिले के रामबोड़ स्थित कुसुम स्टील प्लांट में गुरुवार को हुए हादसे के बाद लगातार रेस्क्यू जारी है। मृतक मजदूर के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक, इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। 24 घंटे के बाद भी 3 से 4 मजदूर के दबे होने की आशंका है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुसुम स्मेल्टर्स प्राईवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में गुरुवार को दोपहर 01:09 बजे के करीब भारी साइलो ( भंडारण टैंक) अचानक गिर गया, 4 मजदूर साइलो टैंक की चपेट में आने से नीचे दब गए। मौके में रेस्क्यू किए गए 1 व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस मामले में अब कुसुम प्लांट का ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया और अन्य प्रबंधक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

साइलो टैंक के निचे फंसे हुए मजदूरों का रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टैंक के अंदर गर्म साइल होने से राहत दल के द्वारा गैस कटर से टैंक को काटकर जेसीबी पोकलेन के माध्यम से गर्म साइल को बाहर निकाला गया। टैंक को उठाने के लिए बाहर से हाईड्रो क्रेन मंगाया गया है। रेस्क्यू के लिए केन, जेसीबी, फायर ब्रिगेड राहत के उपकरण संसाधन लाए गए हैं। शीघ्र ही रेस्क्यू ऑपरेशन कर फंसे हुए मजदूरों को निकाला जायेगा।

मौके पर जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय के द्वारा लगातार घटना रेस्क्यु के लिए नजर बनाए हुए हैं। फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के बाद उनकी पहचान की जा सकती है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस टीम, एनडीआरफ की टीम सभी राहत कार्य में जुटे हैं।

कुसुम स्टील प्लांट हादसा : प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक और इंचार्ज के खिलाफ अपराध दर्ज, रेस्क्यू अभी भी जारी