Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 डीआईजी बने आईजी, रायपुर एसएसपी के कंधे पर बढ़ा एक और स्टार 
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 20 सीनियर आईपीएस अफसरों की स्टार सेरेमनी हुई। इन अफसरों का 10 जनवरी 2025 को प्रमोशन आदेश जारी हुआ था। इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने अफसरों के वर्दी में स्टार और शेर लगाकर बधाई दी है।

प्रमोट हुए इन अफसरों में 5 डीआईजी आईजी बने, 7 एसएसपी को डीआईजी बनाया गया है। जिसमें वर्तमान में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह भी है। वहीं 8 एसपी को एसएसपी बनाया गया है।

ये अफसर डीआईजी से आईजी बने 
डीआईजी राम गोपाल गर्ग, दीपक झा, बालाजी राव, अभिषेक शांडिल्य व जितेंद्र सिंह मीणा आईजी बने। 

ये अफसर एसएसपी से डीआईजी बने  
एसएसपी गोवर्धन राम ठाकुर, टीआर कोशिमा, लाल उमेद सिंह, संतोष सिंह, अजातशत्रु बहादुर सिंह, कल्याण ऐलेसेला व प्रशांत ठाकुर डीआईजी बने 

ये अफसर एसपी से एसएसपी बने  
एसपी राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शशिमोहन सिंह, रामकृष्ण साहू, राजेश कुकरेजा, आशुतोष सिंह, श्वेता राजमणि व विवेक शुक्ला एसएसपी बने। 

 

 

tranding
tranding