
0 एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया, 3 आईईडी भी बरामद
गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। दोनों के शव भी बरामद किए गए हैं। मौके से भारी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार व 3 आईईडी भी बरामद किया गया।
एनकाउंटर में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। मामला मैनपुर थाना इलाके का है। मौके से एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया गया। गरियाबंद एसपी ने 2 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास स्थित कुल्हाड़ी घाट के जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई,जिसमें नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारे गए हैं। वहीं,एक जवान कोबरा बटालियन का घायल हुआ है, जिसे तत्काल हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रायपुर अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में आटोमेटिक हथियार और अन्य सैन्य साजो सामान बरामद किए हैं। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि इससे नक्सली गुट को बड़ी क्षति पहुंची है और उनके हथियारों की आपूर्ति भी बाधित हुई है। सुरक्षा बलों की इस सफलता से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।