
0 कांग्रेस ने 10 निगम, 40 नपा, 102 नपं के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि जगदलपुर से मलकित सिंह गैदू चुनाव लड़ेंगे।
रविवार देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद लिस्ट तैयार होने तक रात के ढाई बज गए। कांग्रेस के संचार विभाग ने सुबह साढ़े चार बजे प्रत्याशियों की ये लिस्ट जारी की है। जिसमें नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है।
बैठक के दौरान हंगामा और विरोध
टिकट वितरण को लेकर चल रही बैठक दौरान रायपुर कांग्रेस भवन में हंगामे की स्थिति बन गई। कई दावेदारों और कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर विरोध जताया। देर रात तक कार्यकर्ता लिस्ट का इंतजार करते रहे। इस बीच भीतर से आ रही सूचनाओं के आधार पर ही कई कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया।
इधर बांकीमोंगरा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार नवल किशोर को विरोध के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई। हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
40 नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
जारी सूची के मुताबिक मुंगेली से प्रभा पटेल, सूरजपुर से कुसुमलता राजवाड़े, बलरामपुर से कृपाशंकर, रामानुजगंज से प्रतीक सिंह, जशपुर नगर से हीरूराम निकुंज, खरसिया से रमेश कुमार अग्रवाल, दीपका से विशाल शुक्ला, कटघोरा से राज जायसवाल, बांकीमोंगरा से माया अग्रवाल, रतनपुर से शीतल जायसवाल, मुंगेली से रोहित शुक्ला, लोरमी से अनिल दास कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
10 निगम में महापौर प्रत्याशी
नगर निगम महापौर प्रत्याशी
रायपुर दीप्ति प्रमोद दुबे
दुर्ग प्रेमलता पोषण साहू
राजनांदगांव निखिल द्विवेदी
धमतरी विजय गोलछा
बिलासपुर प्रमोद नायक
कोरबा उषा तिवारी
रायगढ़ जानकी काटजू
अंबिकापुर डॉ. अजय तिर्की
चिरमिरी डॉ. विनय जायसवाल
जगदलपुर मलकित सिंह गैंदू
कांग्रेस के नपा अध्यक्ष प्रत्याशी
नपा प्रत्याशी
मनेंद्रगढ़ प्रभा पटेल
सूरजपुर कुसुमलता राजवाड़े
बलरामपुर कृपाशंकर
रामानुजगंज प्रतीक सिंह
जशपुर नगर हीरूराम निकुंज
खरसिया रमेश कुमार अग्रवाल
दीपका विशाल शुक्ला
कटघोरा राज जायसवाल
बांकीमोंगरा माया अग्रवाल
रतनपुर शीतल जायसवाल
तखतपुर रविंद्र कौर मक्कड़
मुंगेली रोहित शुक्ला
लोरमी अनिल दास
सक्ती रीना गेवाड़ीन
अकलतरा ज्योति जोशी
चांपा राजेश अग्रवाल
जांजगीर-नैला गंगोत्री संतोष गढ़ेवाल
गरियाबंद गेंदलाल सिन्हा
महासमुंद निखिलकांत साहू
सरायपाली वृंदा सुरेश भोई
बागबाहरा खिलेश्वरी बघेल
बलौदाबाजार सुरेंद्र जायसवाल
तिल्दा नेवरा लक्ष्मीनारायण वर्मा
आरंग मंगलमूर्ति अग्रवाल
गोबरा नवापारा स्वर्णजीत कौर
अभनपुर उत्रसेन अहिवारे
मंदिरहसौद गोपाल चतुर्वेदी नकटा
कुम्हारी रामप्यारी धनेश पटेल
अहिवारा भुवन साहू
अमलेश्वर मोनू साहू
बेमेतरा सुमन गोस्वामी
कवर्धा संतोष यादव
पंडरिया राजीव सुजीत गायकवाड़
डोंगरगढ़ नलीनी सिंह मेश्राम
कांकेर जितेंद्र सिंह ठाकुर
कोंडागांव नरेंद्र देवांगन
दंतेवाड़ा सुमित्रा सोरी
बड़े बचेली पूजा साव
बीजापुर सुनिता हेमला
नारायणपुर सुनिता मांझी