
0 2 और अधिकारियों के विभाग बदले गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आचार संहिता के बीच आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले हैं। अब एस प्रकाश को परिवहन विभाग के सचिव पर पद पर पदस्थ करते हुए परिवहन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सी.आर. प्रसन्ना को अब अपने मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस यशवंत कुमार को ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर पदस्थ करते हुए संसदीय कार्य विभाग ग्राम उद्योग हथकरघा विकास विपणन संघ, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसे लेकर मंत्रालय से एक आदेश सोमवार को जारी किया गया है।