Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने के रास्ते वन-वे किए
0 भगदड़ पर रील बनाने वालों पर एफआईआर
0 अब तक 34.57 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं

प्रयागराज। महाकुंभ का रविवार को 21वां दिन है। दोपहर 2 बजे तक 97 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 34.57 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। वीवीआईपी पास भी रद्द कर दिए गए हैं। 

निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर तैनात किया गया है। रविवार से 4 फरवरी तक श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे। पार्किंग से वे शटल बस से या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़े और छोटे वाहनों की पार्किंग अलग कर दी गई है। प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। एक साइड से श्रद्धालु आएंगे तो दूसरी साइड से निकासी होगी। महाकुंभ भगदड़ पर सोशल मीडिया पर 2 वीडियो वायरल किए गए। इनमें कहा गया है कि किडनी-लीवर निकालो, लाशों को नदी में प्रवाहित करो। पुलिस ने दोनों सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मेला क्षेत्र में 2750 सीसीटीवी कैमरों लगाए गएः एसएसपी कुंभ मेला 
कुंभ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि सीएपीएफ ने लगातार विगत सभी स्नानों में अच्छा काम किया है। न केवल उनके जवान बल्कि उनके अधिकारी भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में उतरे हुए हैं। वहां एक वॉर रूम तैयार किया गया है, जहां 2750 सीसीटीवी कैमरों को क्रमिक रूप से देखने के लिए डेस्क लगाए गए हैं। सारे विभाग के लोग वहां पर मौजूद हैं, ताकि सभी के समन्वय से इसे सफल बनाया जा सके।

संयम ही संगम है, संयम के साथ प्रयाग आएंः धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रयागराज आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि 'संयम ही संगम है, संयम के साथ तीर्थराज प्रयाग आएं। कल 3 फरवरी को तीसरा अमृत स्नान है, मां गंगा के जिस तट, स्थान मिले वहीं स्नान करें क्योंकि 'मन चंगा तो कठौती में गंगा', सब जगह त्रिवेणी संगम का ही किनारा है।

फर्जी वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महाकुंभ भगदड़ को लेकर अफवाह फैलाने के लिए फर्जी दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। इनमें कहा गया कि किडनी-लीवर निकालो, लाशों को नदी में प्रवाहित करो। पुलिस ने इन वीडियो की जांच की, तो दोनों वीडियो फर्जी निकले। पुलिस ने दोनों वीडियो वायरल करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

राजनीतिक लाभ के लिए कुंभ की व्यवस्था की निंदा करना गलतः स्वामी अवधेशानंद गिरि 
स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि राजनैतिक विद्वेष रखकर कुम्भ को अनुभूत नहीं किया जा सकता। राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग महाकुंभ में यूपी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की निन्दा कर रहे हैं, जो राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में एकत्रित भारी भीड़ के कारण अखाड़ा परिषद और सभी प्रमुख सन्तों ने सांकेतिक स्नान का निर्णय लिया था, सीएम योगी की भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों के प्रति निष्ठा और प्रशासन के श्रेष्ठ प्रबंधन के कारण सभी अखाड़े और पूज्य सन्त अमृत-स्नान कर सके। वहीं मौनी अमावस्या के बाद "बसंत पंचमी" के अवसर पर आयोजित "अमृत-स्नान" में सभी अखाड़े पहले से निर्धारित समय के अनुसार सम्मिलित होंगे। महाकुंभ के अद्भुत अलौकिक व्यवस्था से हम सभी अत्यन्त खुश हैं।

tranding