Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 संगम से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ 
प्रयागराज। वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान जारी है। हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख। शरीर पर भभूत। आंखों पर काला चश्मा। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। महाकुंभ का सोमवार को 22वां दिन है। शाम 4 बजे तक 1.98 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं।

सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे। फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया। अब तक 13 में से 10 अखाड़े स्नान कर चुके हैं।

संतों का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु संगम पर हैं। लोग नागा साधुओं की चरण रज माथे पर लगा रहे हैं। 30 से ज्यादा देशों के लोग भी अमृत स्नान देखने के लिए संगम पहुंचे हैं। हेलिकॉप्टर से संगम पर 20 क्विंटल फूल बरसाए गए।

संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किमी पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है। मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे हैं।

60 हजार से ज्यादा जवान तैनात 
महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए आईपीएस को भी उतारा गया है। हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। 2750 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी तड़के 3 बजे से खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने किया अमृत स्नान 
पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने त्रिवेणी जल से अमृत स्नान किया। आचार्य प्रफुल्ल ब्रम्ह चारी के मुताबिक शंकराचार्य जगद्गुरु का आज संन्यास दिवस है। आज के दिन ही उन्होंने संन्यास लिया था।

मंगलवार को महाकुंभ जाएंगे सीएम योगी
सीएम योगी मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री 5 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपैड से लेकर अरैल और संगम नोज तक व्यवस्था को देखेंगे।

 

tranding
tranding
tranding